कौशाम्बी23अक्टूबर23*रविवार की रात महिला ग्राम प्रधान सावित्री देवी का देहांत*
*सावित्री देवी की मौत से शोक में डूबे समर्थक, परिवार और रिश्तेदार*
*कौशाम्बी।**भगवतपुर ब्लाक क्षेत्र के अहमदपुर पावन गांव की महिला ग्राम प्रधान सावित्री देवी का रविवार रात देहांत हो गया है। ग्राम प्रधान सावित्री देवी कई दिनों से बीमारी से ग्रसित चल रही थीं परिवारिकजनों ने उनका इलाज प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक कराया लेकिन बीमारी में कुछ सुधार नहीं हुआ इलाज के दौरान उन्होंने हॉस्पिटल में रविवार की देर रात अंतिम सांस ली। महिला ग्राम प्रधान की बीमारी के कारण मौत हो गई यह खबर सुनकर परिवार, रिश्तेदार और समर्थकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार सोमवार की दोपहर अहमदपुर पावन गांव में ही हुआ है जहां पर कई गांव के ग्राम प्रधान और भगवतपुर विकासखंड के अधिकारी सहित भारी मात्रा में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए हैं। सावित्री देवी की मौत के बाद अहमदपुर पावन गांव की ग्राम प्रधान की सीट रिक्त हो गई है। अहमदपुर पावन गांव की राजनीति में भूचाल आ गया है और सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक लोग अपने पाले में ग्राम प्रधान की सीट लाने के लिए एक बार फिर से सियासत की गोटियां बिछाना शुरू कर दिए हैं।
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*