कौशाम्बी23अक्टूबर23*जगह-जगह पर हुआ कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन*
*कौशाम्बी* शारदीय नवरात्र के पर्व पर जिले के विभिन्न कस्बो नगरों गांव क्षेत्र में जगह-जगह पर देवी पंडाल में भव्य तरीके से मां की प्रतिमाएं स्थापित कर भक्तों ने पूजा अर्चन भजन कीर्तन आरती किया मां दुर्गा की मंदिरों में भी भव्य तरीके से नवरात्र में पूजन अर्चन भजन कीर्तन आरती आदि का आयोजन भक्तों ने किया नवरात्र में नवमी के दिन देवी पंडाल और मंदिरों में यज्ञ अनुष्ठान हवन का आयोजन किया गया जहां भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया देवी पूजन भजन कीर्तन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया नवरात्र के पावन पर्व पर जिले के विभिन्न देवी मंदिरों में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तमान मंदिरों में कन्या पूजन और कन्या भोजन के आयोजन में सैकड़ो कन्याओं को भोजन कराया गया नवरात्रि के पर्व पर देवी पंडाल में भक्तों द्वारा कन्या पूजन और कन्या भोजन का भी आयोजन भव्य तरीके से किया गया नवरात्रि के पर्व पर भक्तों ने घर-घर कन्या भोज और कन्या पूजन का आयोजन किया नवरात्रि के नौ दिन सुबह से देर रात तक मां के जयकारे से पूरा जिला गूंजता रहा नवरात्रि के नौ दिनों तक चारों ओर भक्त मां दुर्गा के नौ रूप के पूजा अर्चन भक्ति में लीन दिखाई पड़े है जिले के तमाम देवी पंडाल और देवी मंदिरों में प्रतिदिन प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन भक्तों द्वारा किया गया है
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*