July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी22सितम्बर23*हिंदू जागरण मंच के ब्लॉक कार्यालय का सोलर पैनल खोल ले गए चोर*

कौशाम्बी22सितम्बर23*हिंदू जागरण मंच के ब्लॉक कार्यालय का सोलर पैनल खोल ले गए चोर*

कौशाम्बी22सितम्बर23*हिंदू जागरण मंच के ब्लॉक कार्यालय का सोलर पैनल खोल ले गए चोर

*हौसला बंद चोरों के आगे पस्त नजर आ रही है इलाकाई पुलिस मामला करारी थाना क्षेत्र के म्योहर गांव का*

*कौशाम्बी।* करारी थाना क्षेत्र की चौकी अरका महावीरपुर के इलाके में आए दिन चोरों की धमक ने इलाके के लोगों की नींद उड़ा के रखी है। क्षेत्र में लगातार कई चोरी होने के चलते अब लोग रतरगा गुजारा करने को मजबूर हैं। बुधवार की देर रात इलाके के म्योहर गांव में बने हिंदू जागरण मंच के ब्लॉक कार्यालय से चोरों ने वहां लगा सोलर पैनल पार कर दिया जिसकी कीमत एक लाख से अधिक बताई जा रही है। मामले में जगत पाल सिंह के पुत्र आनंद सिंह ने लिखित शिकायत कर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।

मामले में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए गांव निवासी जगतपाल सिंह के पुत्र आनंद सिंह ने बताया है कि उनके ही मकान में हिंदू जागरण मंच का कार्यालय बना हुआ है। जहां पर उन्होंने सोलर पैनल लगा के रखा था जिसे रात में चोरों ने पार कर दिया। सुबह जब उन्होंने देखा तो इसकी शिकायत इलाकाई पुलिस से की करते हुए मुकदमा लिख कर कार्यवाही की मांग किया है। खबर लिखे जाने तक मामले में पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा था जिसके जिसको लेकर संगठन के लोगों में आक्रोश है।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.