कौशाम्बी22सितम्बर23*योगी सरकार से पूछ रही जनता कब तक करेंगे अफसर ड्रामेबाजी
*आखिर झूठी फोटो और झूठा ड्रामा कर योजनाओं के संचालन की झूठी वाहवाही कब तक अफसर लूटने में लगे रहेंगे*
*तो फिर क्या केवल झाड़ू पकड़कर फोटो खींचकर के शासन को भेजने का निर्देश मुख्यमंत्री कार्यालय ने अफसरो को दिया है*
*कौशाम्बी* ड्रामेबाजी कर फोटो खींचकर सरकार को गुमराह करने के मामले में अफसर कब तक सफल होते रहेंगे आखिर झूठी फोटो और झूठा ड्रामा कर योजनाओं के संचालन की झूठी वाहवाही कब तक अफसर लूटने में लगे रहेंगे अफसर के झूठे कारनामे पर योगी सरकार कब रोक लगाएगी आम जनता इसका जवाब चाहती है ताजा मामला कौशांबी जिले के नेवादा विकासखंड के मखऊपुर ग्राम पंचायत का है जहां शुक्रवार को ग्राम चौपाल के आयोजन के बाद मुख्य विकास अधिकारी गांव की सफाई करने पहुंचे हैं लेकिन जिस जगह मुख्य विकास अधिकारी सफाई करने पहुंचे हैं वहां दो दिन से दो दर्जन सफाई कर्मियों को लगाकर चार चार बार सफाई करा कर जमीन का एक-एक कण मिट्टी सफाई कर्मियों द्वारा उठा लिया गया है मौके पर पहुंचे सीडीओ ने झाड़ू पकड़ ली दनादन फोटो खीची जाने लगी लोग वीडियो बनाने लगे झाड़ू पकड़कर मुख्य विकास अधिकारी एक कदम भी आगे नहीं बढ़े सरकार के निर्देश पर सफाई करने का मुख्य विकास अधिकारी ढोंग करने लगे तो फिर क्या केवल झाड़ू पकड़कर फोटो खींचकर के शासन को भेजने का निर्देश मुख्यमंत्री कार्यालय ने अफसरो को दिया है।
फोटो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि केवल ड्रामेबाजी के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा झाड़ू पकड़ा गया है आखिर इतनी ड्रामेबाजी कर यह सरकार को क्या बताना चाहते हैं साफ तौर पर देखिए झाड़ू में गर्दा नहीं है जिस जमीन की सफाई किए जाने की बात की जा रही है वहा गर्दा मिट्टी नहीं है सफाई करने की बात करने वाले मुख्य विकास अधिकारी के जूते में गर्दा नहीं है कपड़े चेहरे चश्मा में गर्दा नहीं लगा है इतना ही नहीं जिस झाड़ू से सफाई किए जाने की बात की जा रही है उस झाड़ू में भी गर्दा मिट्टी नहीं लगा है सफाई करने वाले मुख्य विकास अधिकारी के सिर के बाल और कलम में भी गर्दा मिट्टी नहीं लगे हैं पूरा शरीर कपड़े जूते कलम झाड़ू सबकुछ चमक रहे हैं यह कैसी सफाई व्यवस्था है लेकिन मुख्य विकास अधिकारी झाड़ू लगाने की औपचारिकता कर केवल शासन को झूठी सूचना दे रहे हैं इस औपचारिकता पर तो इन्हें तत्काल निलंबित कर दिया जाना चाहिए।
योगी सरकार में यह कैसा स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाया जा रहा है जिस सड़क को चार-चार बार दो दर्जन सफाई कर्मी दो दिन से सफाई कर चुके हो उस सड़क पर झाड़ू पकड़कर सफाई करने का ड्रामा करने मुख्य विकास अधिकारी पहुंच गए ड्यूटी टाइम पर समय बर्बाद करने वाले सीडीओ इससे ज्यादा क्या लापरवाही अनुशासन हीनता करेंगे सफाई के बहाने फोटो खिंचाने की जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी को मिली हो तो कौशाम्बी में साफ सफाई कैसे होगी यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है जबकि जिले में लगभग 50 करोड़ सालाना सफाई कर्मियों के वेतन में सरकार द्वारा दिया जा रहा है और जिले की अधिकतर गांवों में पूरी तरह से गंदगी बजबजा रही है।
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*