[22/11, 6:30 pm] +91 88401 88542: *बच्चियों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार*
*महगांव कौशांबी।* बच्चियों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक पुलिस के हफ्ते चढ़ गया है युवक पर आरोप है कि राह चलते वह महिलाओं से अश्लीलता और छेड़खानी भी करता है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बड़ी धन्नी गांव निवासी अनवर अहमद उर्फ मुन्ना पुत्र मोहम्मद इस्लाम पर अपराध संख्या 287 सन 2023 गंभीर धाराओं में दर्ज है पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही थी मूरतगंज मेला बाग के पास से 22 नवम्बर की रात्रि को संदीपन घाट पुलिस ने वांछित अभियुक्त अनवर अहमद को गिरफ्तार किया है और लिखा पढ़ी करने के बाद अदालत में पेश किया है
[22/11, 7:13 pm] +91 98391 01290: *एसपी ने महिला थाना सहित 4 इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर*
*3 इंस्पेक्टर और 2 एसआई के कार्यक्षेत्र में किया परिवर्तन*
*कौशाम्बी* कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए जनपद के विभिन्न थाना में तैनात महिला इंस्पेक्टर सहित 4 थाना प्रभारियों को एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने लाइन हाजिर कर दिया है,वही 3 इंस्पेक्टर और 2 एसआई के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है एसपी ने कोखराज थाना प्रभारी विनोद मौर्य,पिपरी थाना प्रभारी श्रवण कुमार सिंह,मोहब्बतपुर पैंसा थाना प्रभारी रमाशंकर सरोज और महिला थाना प्रभारी गायत्री सिंह को लाइन भेजा है।
वही एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात रहे इंद्रदेव को कोखराज का प्रभारी बनाया है,अतिरिक्त इंस्पेक्टर मंझनपुर दिनेश परिहार को पिपरी थाना का प्रभारी बनाया है,रवींद्र श्रीवास्तव को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच भेजा है, एसआई नीलम राघव को महिला आयोग सेल से महिला थाना का प्रभारी बनाया है,मंझनपुर के नारा में तैनात एसआई बृजेश करवरिया को मोहब्बतपुर पैंसा थाना का प्रभारी बनाया है,वही एसआई बृजेंद्र सिंह को थाना सैनी से कौशाम्बी थाना का एसआई बनाया है।
[22/11, 8:37 pm] +91 98391 01290: *कौशाम्बी जनपद में 3,4 और 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके 5 इंस्पेक्टर को गैर जनपद किया गया ट्रांसफर*
*कौशाम्बी* जिले में शासन द्वारा निर्धारित 4 वर्ष में से 3 वर्ष पूर्ण कर चुके 3 इंस्पेक्टर सहित जनपद में 5 वर्ष पूर्ण कर चुके कोखराज थाना प्रभारी विनोद मौर्य को गैर जनपद ट्रांसफर किया गया है।जिन्हे तत्काल प्रभाव से जनपद से रिलीव कर दिया गया है।
शासन के निर्देश के क्रम में जनपद के कोखराज थाना प्रभारी के रूप में तैनात रहे इंस्पेक्टर विनोद मौर्य को फतेहपुर ट्रांसफर किया गया है,वही महिला थाना प्रभारी रही इंस्पेक्टर गायत्री सिंह को चित्रकूट,पिपरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह को प्रतापगढ़,मोहब्बतपुर पैंसा थाना प्रभारी रहे इंस्पेक्टर रमाशंकर सरोज को फतेहपुर और यूपी 112 प्रभारी रहे इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह को फतेहपुर ट्रांसफर किया गया ।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर सभी इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से तैनाती स्थल से रिलीव कर उन्हे पुलिस लाइन भेजा गया जहा से सभी को जनपद से रिलीव कर दिया गया है और आज ही सभी को उनके तैनाती स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।
[22/11, 8:48 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *25 नवंबर को शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन*
*कौशाम्बी* जिला शतरंज खेल संघ और विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में इन्टर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25 नवम्बर को विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर में किया जायेगा इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जिले के किसी भी विघालय के इच्छुक खिलाड़ी 25 नवम्बर को सुबह 8.30 पर विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल पहुंचे
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[22/11, 8:51 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *दावे आपत्तियॉ 09 दिसम्बर तक की जायेंगी प्राप्त*
*विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए*
*कौशाम्बी* उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त मतदाताओं को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए दावे आपत्तियॉ दिनांक 09 दिसम्बर 2023 तक प्राप्त की जायेंगी। उन्होंने बताया कि दिनांक 25 नवम्बर, 26 नवम्बर, 02 दिसम्बर एवं 03 दिसम्बर 2023 विशेष अभियान की तिथियॉ है, जिसमें जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर पदाभिहित अधिकारी एवं बूथ लेबिल अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर दावे आपत्तियॉ प्राप्त करेंगे। जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा समस्त मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया जायेंगा। उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं जनसामान्य से अधिकाधिक अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण कराने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
More Stories
पंजाब27दिसम्बर24*300 नशीली गोलियां, 5 ग्राम हैरोइन व ड्रग मनी सहित बोहड़ सिंह उर्फ बोहड़ी काबू, पुलिस रिमांड पर
पंजाब27दिसम्बर24*शहर में लूटपाट करने वाले दो व्यक्ति काबू, पुलिस रिमांड पर
पंजाब27दिसम्बर24*डीएसपी डी बलकार सिंह ने नगर थाना अबोहर की चैकिंग की