कौशाम्बी22नवम्बर23*कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अजीम की वालिदा का हुआ निधन*
*अंतिम संस्कार में उमड़ा दिग्गजो का हुजूम*
*चायल कौशाम्बी* कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष कौशाम्बी तलत अजीम की वालिदा का लंबी बीमारी के बाद पीजीआई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है मौत की जानकारी मिलते ही उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ लग गई।आज नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी गई है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस अरुण विद्यार्थी, पूर्व विधायक विजय प्रकाश, राजनीश पांडे,बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष सन्तोष पटेल, पूर्व विधायक सपा हाजी परवेज टंकी, चायल, ब्लॉक चायल प्रमुख दिलीप प्रजापति,उमेश दिवाकर, हनुमान प्रसाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत हजारों आमजन मानस अंतिम संस्कार में शामिल हुए हैं।
More Stories
मथुरा04जुलाई25* अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कावड़ यात्रा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश
कानपुर04जुलाई25*को रक्षा संस्थानों में किये जा रहे आन्दोलनात्मक कार्यक्रम के संबंध में।
मथुरा04जुलाई25* खुले नाले हादसे को दे रहे न्योता मथुरा