July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी22जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास ख़बरे

कौशाम्बी22जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास ख़बरे

[7/22, 21:32] +91 84000 70190: *दर्शन करने आए वृद्ध की मौत*

*टेडीमोड /कौशाम्बी* कड़ा धाम थाना क्षेत्र में शीतला माता के मंदिर में दर्शन करने आए एक बृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई है जानकारी के मुताबिक विमला साहू (62) इनन घाट ,वर्धा जिला ,महाराष्ट्र अपने परिवार एवं दामाद गणेश प्रसाद साहू ,साहू नगर,नागपुर के साथ शुक्रवार को माता शीतला के दर्शन के लिए कड़ा धाम पहुँची जहाँ 12:30 बजे दोपहर के करीब अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी परिजनों ने पता किया तो कड़ा धाम में कोई भी मेडिकल सुविधा न उपलब्ध होने की दशा में परिजन उन्हें सिराथू के एक निजी चिकित्सालय ले कर पहुँचे जहाँ से उन्हें सिराथू के ही सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र भेज दिया गया जहाँ पहुचने पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया जिसके पश्चात परिजन मृत देह ले कर अपने घर चले गए …..
[7/22, 21:32] +91 84000 70190: *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा के अधीक्षक डॉ मोहम्मद सऊद की लापरवाही से शीतला धाम दर्शन करने आई महिला की हुई मृत्यु*

*टेढ़ीमोड /कौशाम्बी* सावन के मेले में लाखों श्रद्धालु शीतला धाम दर्शन के लिए आते हैं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य टीम लगाकर चिकित्सा व्यवस्था दी जाती थी परंतु वर्तमान अधीक्षक मोहम्मद साउद की लापरवाही के चलते कोई भी चिकित्सा टीम नहीं लगाई गई जिसके कारण नागपुर से आए गणेश प्रसाद के परिजन की तबीयत खराब हो गई और अधीक्षक की लापरवाही के चलते कोई भी स्वास्थ्य नहीं लगाई गई और ना ही अधीक्षक मौजूद थे जिसके कारण समय से चिकित्सीय उपचार न मिलने के कारण रोगी की मृत्यु हो गई *

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.