[22/01, 18:32] +91 99191 96696: *दलित बालिकाओं को पीटने वाले दबंगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा*
*कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर असवा ग्राम पंचायत में दलित छोटेलाल की जमीन पर गांव के दबंग सत्यनारायण तिवारी और उनके परिजन जबरिया निर्माण कर रहे थे मामले की जानकारी मिलने पर दलित छोटेलाल की पत्नी शकुंतला देवी अपने दो बेटियों कविता और मनीता के साथ निर्माणाधीन स्थल पर पहुंची और दबंगों को अपनी जमीन पर निर्माण करने से मना किया जिससे आक्रोशित दबंग सत्यनारायण तिवारी के बेटे सुरजीत तिवारी धनंजय तिवारी और उनका चचेरा भाई बृजेश तिवारी ने लाठी-डंडे से दलित बालिका कविता मनीता और शकुंतला पर हमला बोल दिया दौड़ा-दौड़ा कर दलित बालिकाओं को पीटा गया आरोप है कि उनके कपड़े फाड़ दिए गए इतना ही नहीं दलित बालिकाओं के रिश्तेदारों की अपाचे बाइक और पैसा भी छीन लिया गया दलित बालिकाओं पर हमला करने के बाद दबंगों ने फोन से सूचना देकर 2 दर्जन से अधिक अपने रिश्तेदार सहयोगी को मौके पर बुला लिया बताया जाता है कि मौके पर पहुंचे 2 दर्जन से अधिक हमलावर चाकू लाठी-डंडे से लैस थे और दबंगों पर फिर हमला करने की कोशिश कर रहे थे जिस पर पीड़ित दबंगों ने पुलिस को सूचना देकर मदद मांगी मौके पर डायल 112 की पुलिस पहुंची जिस पर दबंग गाली-गलौज करते हुए भाग निकले
दलित की जमीन पर कब्जा कर रहे दबंगों ने निर्माण नहीं रोका दिनदहाड़े दलित बालिकाओं पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ मामले को अधिकारियों ने संज्ञान लिया और दलित छोटेलाल की तहरीर पर पुलिस ने दबंग सुरजीत तिवारी धनंजय तिवारी और बृजेश तिवारी के नाम एससी एसटी सहित बिभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है खबर लिखे जाने तक दलित बालिकाओं पर हमला करने वाले दबंगों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है।
[22/01, 19:50] +91 95549 78900: *निरोधात्मक कार्यवाही में 11 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना महेवाघाट से दो थाना कौशाम्बी से एक थाना सदीपनघाट से पांच थाना कोखराज से दो थाना सैनी से एक कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया
[22/01, 19:50] +91 95549 78900: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशाम्बी* जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 55 वाहनों का ई-चालान किया गया
[22/01, 19:50] +91 95549 78900: *चार जुआरियो को गिरफ्तार कर पुलिस ने बरामद किया साढ़े चार हजार रुपए*
*करारी कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव में जुआ के फड़ में पुलिस ने छापा मारकर 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है मौके से पुलिस ने साढ़े चार हजार रुपए से अधिक की रकम और ताश के पत्ते बरामद किए हैं
करारी थाना पुलिस ने बताया कि ट्विटर हैंडल सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर थाना करारी क्षेत्र में जुआड़ियो का जमावड़ा लगता है जमावड़ा का संज्ञान लेकर जांच किया तो ग्राम मौजमपुर के पूरब फरमान पुत्र सैयद के ट्यूबबेल के पास से चार जुवाड़ियो को मय ताश के पत्ते के साथ फड़ से 4 हजार 690 रुपए के साथ गिरफ्तार कर थाना करारी पर मुकदमा अपराध संख्या 9/23 धारा 13 सा0 जुआ अधिनियम दर्ज किया गया है पुलिस ने बताया कि जुआ फड़ से अनिल कुमार शमशाद सलीम नंदराज निवासी गण कस्बा करारी थाना करारी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*