October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी22जनवरी*छोटे-छोटे नाबालिग अबोध बच्चों को खूंखार बनाने की दी जा रही है ट्रेनिंग*

कौशाम्बी22जनवरी*छोटे-छोटे नाबालिग अबोध बच्चों को खूंखार बनाने की दी जा रही है ट्रेनिंग*

कौशाम्बी22जनवरी*छोटे-छोटे नाबालिग अबोध बच्चों को खूंखार बनाने की दी जा रही है ट्रेनिंग*

*कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में सक्रिय है अपराधियों की गैंग तैयार करने वाले गिरोह के सदस्य*

*कौशाम्बी* जिले में बड़े अपराधियों की गैंग तैयार करने की योजना में कुछ लोग चल पड़े हैं लेकिन मामले से गुप्तचर शाखा से लेकर पुलिस विभाग तक अनजान है यदि छोटे-छोटे अबोध नाबालिग बच्चों को खूंखार बनाने की ट्रेनिंग के मामले को पुलिस आला अधिकारियों ने गंभीरता से लेकर कठोर कार्यवाही नहीं की तो आने वाले समय में जिले में खूंखार अपराधियों की धमाचौकड़ी से आम लोगों का जीना हराम हो जाएगा इसी तरह का एक गैंग इन दिनों कोखराज थाना क्षेत्र में सक्रिय है जो अवैध असलहों से छोटे-छोटे अबोध नाबालिंग बच्चों को ट्रेनिंग दे रहा है

अवैध असलहा के जरिए छोटे-छोटे नाबालिग बच्चों को खूंखार बनाने की ट्रेनिंग में लगे युवक का परिवार पुलिस विभाग के होमगार्ड में ड्यूटी कर रहा है छोटे-छोटे अबोध बच्चों को आखिर खूंखार बनाने के पीछे इस गिरोह के लोगों की क्या मंशा है इस मामले में भी अभी तक पुलिस और गुप्तचर शाखा के लोगों ने अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस अधिकारियों तक नहीं सौंपी है जिससे थाना पुलिस और गुप्तचर शाखा की उदासीनता का अंदाजा लगाया जा सकता है सवाल उठता है कि छोटे-छोटे अबोध नाबालिग बच्चों को शस्त्र चलाने की ट्रेनिंग देने वाले गिरोह के सदस्यों के पास अवैध असलहा कहां से आते हैं अवैध असलहो का सौदागर कौन है यह तमाम सवाल लोगों के जेहन में कौंध रहे हैं जिसका उत्तर लोगों को नहीं मिल रहा है।

 

Taza Khabar