कौशाम्बी22अक्टूबर*अस्पताल में कार्यरत नर्स माइकल हेंड्री का 75 वां जन्मदिन मनाया
कोखराज कौशांबी……नगर पालिका परिषद भरवारी में स्थित मेहता अस्पताल में कार्यरत नर्स माइकल हेंड्री का 75 वां जन्मदिन को नगर वासियों ने बनाया। माइकल हेंड्री जिनको लोग माइकल आंटी के नाम से पुकारते हैं। जो 1969 में इलाहाबाद के कमला नेहरू अस्पताल में ट्रेनिंग करके भरवारी के मेहता अस्पताल में नौकरी शुरू किया। सन 2001 में अचानक मेहता अस्पताल बंद होने के बाद यहां के सारे डॉक्टर नर्स भरवारी से बाहर चले गए। लेकिन माइकल हेंड्री ने भरवारी नगर के लोगों के प्यार और अस्पताल के मोह के कारण वे अस्पताल छोड़कर नहीं गई। परिसर में ही रहकर नगर के लोगों की दिन-रात सेवा किया। पिछले 2 सालों में करोना जैसे वैश्विक महामारी में भरवारी के मेहता अस्पताल को इमरजेंसी वार्ड मनाया गया। जिसमें माइकल हैंड्री ने दिन रात लोगों की सेवा की और वैक्सीनेशन कैंप में लगकर वैक्सीन लगवाने में मदद कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मैं पिछले लगभग 40 वर्षों से भरवारी नगर में सेवा कर रही हूं और आखरी सांस तक यही सेवा करूंगी। अशोक कुमार केसरवानी जिला कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, स्वास्थ्य कर्मी निर्मला एनम, स्वास्थ्य कर्मी राधा एनम, स्वास्थ कर्मी शीतला प्रसाद, वेदांत उपाध्याय, अरुण कुमार, निरंजन लाल केशरवानी, सुभाष, प्रकाश चंद आदि लोग मौजूद रहे । रिपोर्ट… केसरवानी अरुण कुमार यूनाइटेड भारत/वेदांत उपाध्याय पत्रकार
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।