कौशाम्बी21नवम्बर23*फर्जी फास्टटैग के मामले में वांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कोखराज कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा में फर्जी फास्ट ट्रैग के जरिए वाहनों को निकालने वाले आरोपी के बिरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 262 /23 धारा 420 467 468 471 506 120 बी आईपीसी वा 66 डी आई टी एक्ट से संबंधित दर्ज हुआ था मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी वांछित अभियुक्त नूर मुजस्सम पुत्र इसरार अहमद निवासी सिहोरी थाना कोखराज को प्रभारी निरीक्षक कोखराज द्वारा मंगलवार को सकाढ़ा से रोही जाने वाली मार्ग पर गिरफ्तार किया गया आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद थाना पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*