[21/12, 7:24 pm] +91 99194 75893: *यूपी के सीएम योगी 27 को आयेंगे कौशाम्बी*
*सीएम के आने की तैयारियों में जुटा प्रशासन,डीएम,एसपी ने किया निरीक्षण*
*कौशाम्बी* जिले में 27 दिसंबर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की सूचना है,सीएम के आने की सूचना पर जिला प्रशासन तैयारिया में जुट गया है,सीएम योगी आलमचंद्र स्थित एक कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे,सीएम के आने के पूर्व डीएम एसपी सीडीओ सहित तमाम अधिकारियो ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के 27 दिसंबर को कौशाम्बी जिले के आलमचंद्र गांव में कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में आने की सूचना है,सीएम के आने के स्थल का बुधवार को डीएम सुजीत कुमार,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव,सीडीओ रवि किशोर त्रिवेदी सहित तमाम अधिकारियो ने निरीक्षण किया है,अधिकारियों ने संबंधित को आवश्यक निर्देश भी दिए है।
सूचना मिल रही है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या से चित्रकूट जाने वाले राम वन गमन मार्ग पर श्रृंगवेरपुर से कुरई घाट पर निर्मित होने वाले गंगा पुल का निरीक्षण कर सकते है।जिसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
[21/12, 7:24 pm] +91 99194 75893: *22 दिसम्बर को आयोजित होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम*
*ग्राम पंचायत-बसोहनी, असाढ़ा, बथुई, बन्थरी, मेडुआ सलेमपुर, बरूआ, इचौली, कादिराबाद, उदाथू, पिपरहटा, उदई अशरकपुर एवं चांदेराई में होगा कार्यक्रम*
*कौशाम्बी* जनपद की ग्राम पंचायत-बसोहनी, असाढ़ा, बथुई, बन्थरी, मेडुआ सलेमपुर व बरूआ में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक तथा इचौली, कादिराबाद, उदाथू, पिपरहटा, उदई अशरकपुर व चांदेराई में 02 बजे से सायं 4ः30 बजे तक दिनांक 22 दिसम्बर 2023 को “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना(ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गॉवों का स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना आदि से लाभान्वित किया जायेंगा। बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा। समस्त सहकारी समितियों द्वारा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जायेंगा तथा रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया जायेंगा। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगायें जायेंगे। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थी “मेरी कहानी मेरी जुबानी”के तहत अपने अनुभव/फीडबैक साझा करेंगे। वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमत्री जी का रिकार्ड किया गया संदेश आमजन को सुनाया जायेंगा। विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो प्रसारित किया जायेंगा। सत्त कृषि गतिविधियों पर सत्र-ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों/विषय विशेषज्ञों की वार्ता एवं चर्चा होगी। महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ-“धरती कहे पुकार” एवं स्वच्छता गीत आदि प्रस्तुत किये जायेंगे। स्थानीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा।
[21/12, 8:02 pm] +91 99562 82731: *बाइक को टक्कर मारने के बाद पलटी पिकअप*
*बेनीराम कटरा कौशांबी* सराय अकिल थाना क्षेत्र के बेनीराम पुलिस चौकी अंतर्गत तन्नी तन्ना रोड पर टायर फटने के बाद एक पिकअप अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद पिकअप सड़क पर पलट गई इस हादसे में पिकअप में सवार लोगों समेत बाइक सवार को चोट लगी है सूचना पाकर मौके पर बेनीराम कटरा पुलिस चौकी के दरोगा सिपाही पहुंचे हैं और राहत एवं बचाव कार्य में लग गए हैं
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को म्योहर गांव के रहने वाले प्रेम सिंह पिकअप में सब्जी लेकर इलाहाबाद से सराय अकिल की तरफ जा रहे थे गुरुवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे जैसे ही पिकअप चालक तन्नी तन्ना रोड पर पहुंचे उनके पिकअप वाहन का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर एक बाइक को टक्कर मारते हुए पिकअप पलट गई है पिकअप में सब्जियां लदी थी जो बिखर गई है हादसे में ड्राइवर व्यापारी और चालक को हल्की चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है
[21/12, 8:12 pm] +91 99191 96696: *फर्जी बैंक गारंटी देकर विद्यालय की मान्यता लेने वाले प्रधानाचार्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज*
*आई टी आई प्रधानाचार्य की तहरीर में प्रबंधक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाने के बाद मुकदमे में पुलिस ने प्रबंधक को नहीं बनाया दोषी*
*कौशांबी।* सिराथू तहसील क्षेत्र के बाबू सिंह कॉलेज सायरा और अझुवा के प्रधानाचार्य के विरुद्ध सैनी कोतवाली में धोखाधड़ी सहित विभिन्न गंभीर धाराओ में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है आई टी आई विद्यालय सिराथू के प्रधानाचार्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बाबू सिंह कॉलेज के सायरा और अझुवा विद्यालय में मान्यता लेते समय बैंक की फर्जी गारंटी विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य द्वारा दी गई है निदेशक की जांच के दौरान फर्जी बैंक गारंटी दिए जाने का खुलासा हो चुका है।
आई टी आई कॉलेज सिराथू के प्रधानाचार्य ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर धोखाधड़ी करने वाले विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी तहरीर मिलने पर सैनी पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में बाबू सिंह कॉलेज के दोनों विद्यालय के प्रधानाचार्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है मान्यता लेने के समय फर्जी बैंक गारंटी दिए जाने के इस मामले की शिकायत निदेशालय लखनऊ से हुई थी जिस पर निदेशालय ने बैंक से बैंक गारंटी की सत्यता की जानकारी ली जिस पर मामला हेरा फेरी धोखाधड़ी का पाया गया निदेशालय के निर्देश पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही हुई है पुलिस को दी गई तहरीर में विद्यालय के प्रबंधकों पर धोखाधड़ी कर आई टी आई विद्यालय की मान्यता लेने का आरोप है दोनों विद्यालय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिए जाने के बाद विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य की मुसीबत बढ़ गई है संभावना जताई जा रही है कि बैंक गारंटी देने में धोखाधड़ी हेरा फेरी करने वाले दोनों विद्यालयों की मान्यता भी रद्द हो सकती है।
फर्जी तरीके से मान्यता लेने वाले विद्यालय प्रबंधक पर इसके पहले भी तमाम आरोप लगा चुके हैं शिक्षा माफियाओं ने कुछ वर्षों के अंतराल में अकूत संपत्ति कमाई है तमाम विद्यालय बनाए गए हैं तमाम आलीशान भवन लग्जरी वाहन के मालिक देखते-देखते शिक्षा माफिया बन गए हैं यदि अकूत संपत्ति के मामले में भी पुलिस ने जांच कराई तो शिक्षा माफिया की मुसीबत और बढ़ना तय हैं लेकिन कुछ वर्षों में कमाई गयी अकूत संपत्ति के मामले को क्या पुलिस अधिकारी गंभीरता से लेकर जांच करते हुए 14 ए गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई शिक्षा माफिया पर करेंगे या फिर सब कुछ शिक्षा माफिया का खेल पहले की तरह चलता रहेगा।
[21/12, 8:35 pm] +91 96216 39625: *अवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।**अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चरवा पुलिस उ0नि0 विपलेश सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त जीशू पाल पुत्र सुरेश पाल निवासी ग्राम शेखपुर रसूलपुर थाना चरवा को 01 अदद तमंचा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 273/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और वहां से जेल भेजा गया।
[21/12, 8:35 pm] +91 96216 39625: *गैर इरादतन हत्या के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।**जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना महेवाघाट पुलिस उ0नि0 अनुराग सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 243/23 धारा 147/323/504/308 भादवि से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों जितेन्द्र सिंह पुत्र छेदी सिंह, बब्बन सिंह पुत्र देवराज सिंह व विकेंद्र सिंह पुत्र छेदी सिंह निवासीगण ग्राम मुबारकपुर (शाहपुर) थाना महेवाघाट को शाहपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया।
[21/12, 8:35 pm] +91 96216 39625: *सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।**जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना प० शरीरा पुलिस उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय हमराह पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए सर्फराज पुत्र मुन्ना मिया, अभिषेक पुत्र भइया लाल नि०गण थाना प० शरीरा व रामकृपाल पुत्र ननकू नि० पूरब शरीरा थाना प० शरीरा को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया लेकिन मौके से कुछ जुआड़ी पुलिस को चकमा भागने में सफल हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 52 अदद तास के पत्ते व 1160/- रू० मालफड बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 303/23 धारा 13 जुआ अधि० पंजीकृत किया गया।
[21/12, 8:36 pm] +91 96216 39625: *मार-पीट के अभियुक्त को अर्थदण्ड से किया गया दण्डित*
*कौशाम्बी।**कोखराज थाना में पंजीकृत मु0अ0सं0 82/98 धारा 323/504 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अयोध्या पुत्र बुधराम पाल नि० अहिरारा थाना कोखराज को मा0 न्यायालय सीजेएम जनपद कौशाम्बी द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर अभियुक्तों को सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से अभियुक्त को 1000/- रूपयें के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। अर्थ दण्ड न अदा करने पर 10 दिवस के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गयी।
[21/12, 8:36 pm] +91 96216 39625: *49 लीटर अवैध शराब के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।**थाना करारी पुलिस उ0नि0 सुनील कुमार यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त मो० कैश पुत्र मो० इस्लाम नि० हिसामपुर डेरा थाना करारी को 09 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया। इसी क्रम में थाना प० शरीरा पुलिस उ0नि0 मनीष पाल मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त बबलू सरोज पुत्र गया प्रसाद नि० व थाना प० शरीरा को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
[21/12, 8:36 pm] +91 96216 39625: *वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशाम्बी।**जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान दो पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया। यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 195 वाहनों का थाना पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा ई-चालान किया गया।
[21/12, 8:36 pm] +91 96216 39625: *समस्त थाना पुलिस ने क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा*
*कौशाम्बी।**पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद के समस्त थाना पुलिस ने क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाया। समस्त थाना पुलिस बल भीड़ भाड़ एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त किया गया। आमजनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों को चेक किया गया।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।