कौशाम्बी21जून*नहर की पटरी फटने से सैकड़ो बीघे फसल जलमग्न*
*कौशाम्बी* किशुनपुर पंप कैनाल से निकली अमीना माईनर का पानी भले ही अभी तक बडहरी गांव के पास बने टेल तक न पहुंचा हो लेकिन चांदेराई गांव के पास माईनर की पटरी फटने से सैकड़ों बीघा उरद मूंग।की फसले जलमग्न हो गई है जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है मंझनपुर तहसील क्षेत्र के किशुनपुर नहर से निकली अमीना माईनर की लंबाई करीब 20 किलोमीटर है जिससे क्षेत्र के करीब तीन दर्जन से अधिक गांवों की हजारों बीघा खेती की सिंचाई की जाती है।माईनर का पानी क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई का एक मात्र साधन है। रजबहे की सफाई न होने से एक ओर टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है जिससे किसानों की फसलें पानी के अभाव में चौपट हो जा रही हैं। वही दूसरी
तरफ रजबहे की सफाई न होने से चांदेराई गांव के पास में नहर मे पानी छोडे़ जाने के बाद उसके ओवरफ्लो होने से चांदेराई के समीप रजबहे की पटरी फटने से आस पास के सैकड़़ों बीघा उरद,मूंग की फसलो में पानी भर गया। इससे फसल नष्ट हो रही है किसानों की फसल नष्ट हो रही है नहर के अधिकारियों को सूचना देने का प्रयास किसान कर रहे हैं लेकिन नहर के अधिकारी किसानों का फोन नहीं उठा रहे हैं जिससे किसानों के सामने मुसीबत खड़ी है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर 25* केजरीवाल ने बिहार में मारी जोरदार एंट्री ,
कौशाम्बी29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
गन्नौर हरियाणा29सितम्बर25*किसानों के सुख दुःख में सम्मिलित होकर उनका सहयोग करना ही मेरा परम् कर्तव्य है-जोगेन्द्र नैन