January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी21जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज से खास खबरें

कौशाम्बी21जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज से खास खबरें

कौशाम्बी21जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज से खास खबरें

[21/01, 7:49 pm] +91 96216 39625: *शराब कारोबारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के बाद नरम दिखाई पड़ रहे क्षेत्राधिकारी चायल*

*अंधेरा होते ही चायल सर्किल क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से मिट्टी और बालू खनन करने वाले लोग हो जाते हैं सक्रिय*

*कौशाम्बी।**मनोज कुमार सिंह रघुवंशी चायल सर्किल का चार्ज संभालते ही शराब कारोबारी के ऊपर कहर बनकर टूट पड़े थे। कारोबारी के यहां उन्होंने छापा डालकर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब एवं उपकरण बरामद किया था। मनोज कुमार सिंह रघुवंशी का सख्त तेवर देखकर चायल सर्किल क्षेत्र में अवैध कार्य करने वाले लोग थर – थर कांपने लगे थे। ऐसा लग रहा था कि उनके रहते चायल सर्किल क्षेत्र में अवैध कार्य करने वाले लोग चायल सर्किल क्षेत्र छोड़कर अपना ठिकाना कहीं और बनाएंगे लेकिन शराब कारोबारी के खिलाफ कार्यवाही के बाद क्षेत्राधिकारी चायल मनोज कुमार सिंह रघुवंशी नरम दिखाई पड़ रहे हैं।

क्षेत्राधिकारी चायल जैसे ही नरम हुए अवैध कार्य से जुड़े हुए लोग बेधड़क होकर अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में फिर से लग गए हैं। इन दिनों चायल सर्किल क्षेत्र के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में चोरी छिपे मिट्टी खनन का कार्य जोरो – शोरो पर शुरू है। रात होते ही संदीपन घाट थाना क्षेत्र में कई जगह जेसीबी गरजने लगती है। खनन माफियाओं को रोकने में संदीपन घाट थाना पुलिस पूरी तरह से नाकाम है। खनन माफिया मिट्टी खनन कर राजस्व विभाग को भारी चपत लगा रहे हैं। खनन माफियाओं के ऊपर लगाम ना लगा पाने के कारण संदीपन घाट थाना पुलिस की निष्ठा पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

सूत्रों की माने तो खनन माफिया मिट्टी खनन के एवज में संदीपन घाट थानाध्यक्ष तक मोटी रकम की गड्डी पहुंचाते हैं उसमें से आधे से अधिक का हिस्सा ऊपर तक पहुंचाया जाता है यह हिस्सा कहां – कहां जाता है जांच बाद ही खुलासा होगा। संदीपन घाट थानाध्यक्ष खनन माफियाओं को रात के अंधेरे में मिट्टी खनन के लिए खुली छूट देकर खनन माफियाओं से मित्रवत व्यवहार निभा रहे हैं और तो और खनन माफिया मिट्टी खनन कर समतल जमीन को टीले में तब्दील कर रहे हैं या फिर अधिक गड्ढा कर छोड़ देते हैं जिससे हादसा होने की प्रबल आशंका बनी रहती है। यदि भविष्य में टीला ढहने से या फिर गड्ढे में गिरकर किसी की मौत होगी तो इसकी जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा थाना पुलिस या फिर कोई और यह सवाल लोगों के जेहन में कौंध रहा है। इसी तरह कनैली चौकी और लोधौर चौकी क्षेत्र में नदी की जलधारा से रात के अंधेरे में पुलिस की मिलीभगत से बालू का अवैध खनन होता है। अवैध खनन से जुड़े हुए लोगों के खिलाफ क्षेत्राधिकारी चायल का सख्त तेवर देखने के लिए लोग बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं।

[21/01, 8:07 pm] +91 89577 51550: *बाइक सवारों को लग्जरी कार ने मारी टक्कर ससुर दामाद लहूलुहान*

*कौशांबी* ओसा मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा चपरी आम के पास बाइक सवार ससुर दामाद को लग्जरी कार ने टक्कर मार दी है जिससे बाइक सवार ससुर दामाद दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े हैं आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने प्रयागराज के अस्पताल में रेफर कर दिया है हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं

जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका परिषद मंझनपुर के ओसा निवासी हरि ओम पुत्र मेवा लाल अपने दामाद कुलदीप गुप्ता पुत्र राम बहोरी निवासी अँधावा के साथ रविवार को दोपहर बाद ओसा चौराहे से बाइक से वापस अपने गांव ओसा जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार ससुर दामाद ओसा के चपरी आम के पास पहुंचे अज्ञात लग्जरी कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दिया है जिससे हादसे में ससुर दामाद दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं हादसा देखकर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग जाए मामले की सूचना पुलिस एवं एंबुलेंस को दी गयी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया क्या है जहां हालत गंभीर बताई जाती है

 

[21/01, 8:48 pm] +91 99191 96696: *गैगेस्टर एक्ट के तीन अभियुक्तों को पांच पांच वर्ष कठोर कारावास की सजा*

*कौशाम्बी।* थाना पुरामुफ्ती अंतर्गत दिनांक 16 जनवरी 2009 को पंजीकृत मुकदमा उत्तर प्रदेश गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित तीन अभियुक्तों मासूक उर्फ मासूक उद्दीन पुत्र हबीबउद्दीन असलूब पुत्र मोहिउद्दीन शाहेजमन पुत्र मसूकउद्दीन निवासीगण अहमदपुर असरौली थाना पूरामुफ्ती (वर्तमान जनपद प्रयागराज) को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी-1 / विशेष न्यायाधीश (गैंगेस्टर एक्ट) जनपद कौशाम्बी द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मानिटरिंग सेल के माध्यम से प्रभावी पैरवी कराते हुए प्रत्येक अभियुक्त को 05-05 वर्ष कठोर करावास तथा 25-25 हजार रुपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। अर्थ दण्ड न अदा करने पर 05-05 माह के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी गयी।

[21/01, 8:49 pm] +91 96485 18828: *जंगल में मिली महिला की लाश की शिनाख्त आशा बहू के रूप में हुई*

*चायल कौशांबी* एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के ईगुवा उर्फ काठगांव में शनिवार की सुबह खेत में एक महिला की लाश मिली थी शरीर में खरोच के निशान थे। महिला के शव की शिनाख्त आशा बहू गीता देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी राजेंद्र कुमार निवासी ईगुवा उर्फ काठगांव थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज के रूप में हुई है

लाश देखने के बाद महिला गीता देवी के परिजनों में बताया कि शनिवार की दोपहर महिला घर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चायल मीटिंग में गई थी उसके बाद महिला बेगमपुर प्रयागराज की एएनएम विनीता के पास फार्म जमा करने गयी थी उसके बाद तिल्हापुर मोड़ नेवादा रोड पर दांत के अस्पताल भी महिला गयी थी लेकिन उसके बाद आशा बहू घर नहीं पहुँची परिजनों ने बताया कि डिलीवरी केस लेकर अक्सर आशा बहू मंझनपुर जिला अस्पताल चली जाती थी और वही रात में रुक जाती थी जिस कारण घर वालों ने रात में उसके घर ना पहुँचने पर उसकी खोज भी नहीं किया दूसरे दिन सुबह महिला की लाश काठगांव और नूरपुर बॉर्डर पर ससुर खदेरी नदी के पास जंगल में देखी गई है तो हड़कंप मच गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था सोशल मीडिया पर वायरल फोटो से महिला के बेटों ने उसकी पहचान किया है लाश देखकर परिवार में कोहराम मच गया है रिश्तेदारों का घर पर मजमा लग गया है

[21/01, 9:13 pm] +91 88401 88542: *सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये पांच अभियुक्त गिरफ्तार*

कौशाम्बी जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महेवाघाट पुलिस बल द्वारा पांच अभियुक्तों सुरेश पुत्र पहाड़ी अतुलमणी त्रिपाठी पुत्र प्रेम नारायण कमलेश कोरी पुत्र केशन लाल भोला कोरी पुत्र दुर्गा प्रसाद व अशोक कुमार कोरी पुत्र राजपाल निवासीगण सरसवां थाना महेवाघाट को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 52 अदद तास के पत्ते व 1500 रुपये मालफड तथा जामा तलासी 1340 रुपए बरामद कर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई

[21/01, 9:13 pm] +91 88401 88542: *शराब के साथ अभियक्त गिरफ्तार*

कौशाम्बी थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा अभियुक्त पन्ना लाल पुत्र स्व० गुदुन सरोज निवासी लकौड़ा थाना पश्चिम शरीरा को 13 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

[21/01, 9:13 pm] +91 88401 88542: *निरोधात्मक कार्यवाही मे 05 अभियुक्त गिरफ्तार*

कौशाम्बी जनपद में अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना चरवा से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है

[21/01, 9:21 pm] +91 88401 88542: *पंचायत सचिव का आदेश नहीं मानते सफाई कर्मचारी*

*कौशांबी* प्रभु श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश के मंदिरों में साफ सफाई करने का निर्देश योगी सरकार ने अधिकारियों को दिया था इसी निर्देश के क्रम में 13 जनवरी को पंचायत सचिव खंड विकास कार्यालय मूरतगंज ने निर्देशित करते हुए क्षेत्र के मंदिरों में साफ सफाई करने के लिए सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई थी लेकिन 13 जनवरी के इस आदेश के बाद 20 जनवरी की देर रात तक मंदिर की सफाई करने सफाई कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे हैं सफाई कर्मियों की लापरवाही और पंचायत सचिव की उदासीनता के चलते मंदिरों की सफाई न होने से 22 जनवरी श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिरों को कैसे खूबसूरत तरीके से सजाया जाएगा कैसे योगी सरकार के आदेश का पालन होगा पंचायत सचिव द्वारा आदेश जारी किए जाने के 8 दिन बीत जाने के बाद भी मंदिरों की सफाई नहीं हो सकी है जिससे सफाई कर्मियों की मनमानी और तानाशाही का अंदाजा लगाया जा सकता है लापरवाह सफाई कर्मियों के मंदिरों की सफाई न किए जाने के 8 दिन बाद भी पंचायत सचिव और खंड विकास अधिकारी मूरतगंज ने सफाई कर्मियों को निलंबित कर दूसरे सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाकर मंदिर की सफाई कराने का जिम्मा नहीं उठाया है जिससे पंचायत सचिव और खंड विकास अधिकारी मूरतगंज की भी लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह योगी सरकार के निर्देशों को पालन करने में कितने लापरवाह है योगी सरकार के निर्देश के बाद भी खंड विकास अधिकारी कार्यालय मूरतगंज के पंचायत सचिव द्वारा जारी किया गया आदेश केवल हवा हवाई साबित हुआ है जिससे पंचायत सचिव और खंड विकास अधिकारी मूरतगंज की उदासीनता का अंदाजा लगाया जा सकता है योगी सरकार के निर्देश के बाद आदेश जारी कर सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाए जाने के बाद 20 जनवरी की देर रात तक मंदिरों की सफाई न किए जाने का यह मामला बेहद गंभीर है और इस मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया तो पंचायत सचिव और खंड विकास अधिकारी मूरतगंज की मुश्किल बढ़ना तय है

[21/01, 9:32 pm] +91 88401 88542: *युवक को दबंग ने पीटा थाने में की शिकायत*

*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहिद्दीनपुर गौस गांव में एक युवक को दबंग ने केवल इस बात के लिए बुरी तरह से पीट दिया क्योंकि युवक के पड़ोस की एक महिला ने दबंग की पत्नी को अपने खेत से हरा चारा सरसो उखड़ने के लिए उलाहना दिया था। दबंग युवक का कहना है की महिला को तुमने बताया की उसकी पत्नी तुम्हारे खेत से सरसो उखाड़ कर ले गई।

जानकारी के मुताबिक झल्लर पुत्र स्व० मोती लाल निवासी ग्राम मोहिद्दीनपुर गौस ने संदीपन घाट थाना प्रभारी को लिखित शिकायती प्रार्थना देकर बताया कि उसके ही गांव का रहने वाला सुभाष पुत्र इन्द्रराज ने उसे इस बात के शक में बेरहमी से लात घूसा से जमकर पीट दिया की उसकी पत्नी की शिकायत झल्लर ने अपने पड़ोस के खेत के मालकिन नरेश की मां से की है की सुभाष की पत्नी तुम्हारे खेत से सरसो उखाड़ कर ले गई । इसी खुन्नस में दबंग सुभाष ने नरेश को जमकर पीट दिया जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी और बताया की सुभाष दबंग किस्म का आदमी है और उसने उसे गोली मार कर जान से मार डालने की धमकी दी है साथ ही बताया की उसके पास देशी कट्टा है जिसे वह लेकर घूमता है। झल्लर और उसके परिवार वाले इस बात से डरे सहमे है। झल्लर की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

Taza Khabar