कौशाम्बी21अक्टूबर23*विभिन्न प्रजातियों के आलू मेथी धनिया मूली के बीज की बिक्री करेगा उद्यान विभाग*
*कौशाम्बी* जिला उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के आलू के बीज मेथी धनिया की बिक्री जिले के किसानों को की जाएगी बिभाग ने आलू उत्पादकों को सूचित किया है कि निदेशालय द्वारा सम्भावित उपलब्ध कराये जाने वाला आलू बीज यथा कु० बहार कु० ख्याति, कु० पुखराज एवं कु० आनन्द का वितरण बीज उत्पादन के लिए उपलब्धता के आधार पर कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, कौशाम्बी से पहले आवक,पहले पावक के आधार पर आलू वितरण पंजिका में दर्ज कराकर नकद मूल्य पर प्राप्त कर सकते हैं। कृषक अपने साथ जनपद का आधार कार्ड एवं 6 माह के अन्दर की खतौनी की फोटो प्रति के साथ आयें इसके अतिरिक्त मेथी, धनिया, एवं मूली का उच्च गुणवत्तायुक्त बीज भी विभाग में उपलब्ध है कृषक नकद मूल्य जमा करके बीज प्राप्त कर सकते है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
More Stories
मिर्जापुर:31जुलाई 25 *माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षको ने लंबित समस्याओं के समाधान के लिए सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर31जुलाई25*वरिष्ठ नागरिकों के लिए मील का पत्थर बनी ‘आयुष्मान वय वंदन योजना’*
सुल्तानपुर31जुलाई25*पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार,एक की मौत,चार गंभीर घायल।