कौशाम्बी20मार्च24*रामगंगा नहर, करारी माइनर, टेवा माइनर समेत जिले की सभी सूखी नहरों में टेल तक पानी छोड़ा जाए…अजय सोनी*
*सूखी नहरों में टेल तक जल्द पानी छोड़े जाने की सकिपा ने सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन से की मांग*
*कौशाम्बी।* समर्थ किसान पार्टी ने जिले की सभी सूखी नहरों में टेल तक जल्द ही पानी छोडे जाने की मांग की है। साथ ही जल्द पानी न छोड़े जाने पर मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है। बुधवार को समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने जिले के कई क्षेत्रों की कई सूखी नहरों जैसे रामगंगा नहर, करारी माइनर, पथरावा माइनर, धमावा माइनर, गौरा माइनर, टेंवा माइनर आदि का स्थलीय जायजा लिया और किसानो से मुलाकाग की। किसानों से वार्ता के क्रम में किसानो ने नहरों में पानी न आने से रबी की फसलों के सूखने की अजय सोनी से बात कही। किसानो का कहना था कि नहरों में पानी न आने से रबी की फसलें सूख रही है और सिंचाई विभाग एवं जिला प्रशासन खामोश है।
इस अवसर पर अजय सोनी ने जिला प्रशासन कौशांबी और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द जिले की रामगंगा नहर, करारी माइनर, पथरावा माइनर, धमावा माइनर, तुसलीपुर माइनर, टेंवा माइनर, गौरा माइनर समेत जिले की सभी सूखी नहरों में टेल तक जलापूर्ति करवाने की मांग की हैं। अजय सोनी के मुताबिक किसानो की रबी की फसलें सूख रहीं हैं और रामगंगा नहर, करारी माइनर नहर, टेवा माइनर समेत जिले की अधिकतर नहरो में पानी नही आ रहा है जबकि इस समय किसानो को सिंचाई के लिए पानी चाहिए। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि सिंचाई विभाग किसानो की समस्याओ की अनदेखी कर रहा है जिसके चलते किसान परेशान हैं। आगे कहा कि रामगंगा नहर, करारी माइनर नहर समेत जिले की सभी सूखी नहरों में टेल तक जल्द ही पानी नही छोड़ा गया और किसानो की समस्यायों की अनदेखी की गई तो प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी। इस अवसर पर भगवानदास वर्मा, आर डी यादव, रामहरी सिंह, राधे श्याम तिवारी, उत्तम कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*
लखनऊ15अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………..
नई दिल्ली15अगस्त25*’दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा’, पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान*