October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी20दिसम्बर24*प्राथमिक विद्यालय थॉभा का डीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण दिये आवष्यक दिषा-निर्देष*

कौशाम्बी20दिसम्बर24*प्राथमिक विद्यालय थॉभा का डीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण दिये आवष्यक दिषा-निर्देष*

कौशाम्बी20दिसम्बर24*प्राथमिक विद्यालय थॉभा का डीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण दिये आवष्यक दिषा-निर्देष*

*चक थाम्भा में जल-जीवन मिषन के तहत निर्माणाधीन पानी टंकी के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण कराये जाने के दियें निर्देष*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधूसूदन हुल्गी द्वारा आज प्राथमिक विद्यालय थॉभा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चल रहा था, सभी बच्चें क्लॉस रूम में ही थे। विद्यालय में तैनात 06 अध्यापकों में से 04 ही अध्यापक मौजूद पाये गये षेश 02 अवकाष पर थे। जिलाधिकारी ने बच्चां से जनरल नॉलेज से सम्बन्धित प्रष्न पूॅछा, जिसका बच्चों द्वारा सही जवाब दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने टैबलेट, मिड्डे-मील एवं साफ-सफाई सहित अन्य आवष्यक व्यवस्थाआें के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवष्यक दिषा-निर्देष दियें।

इसी क्रम में रास्ते में पड़ने वाले ग्राम पंचायत-चक थाम्भा में जल-जीवन मिषन के तहत निर्माणाधीन पानी टंकी का भी निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्य के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की। जिस पर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पानी की टंकी का निर्माण कार्य 02 वर्श से चल रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिषासी अभियंता, जल निगम को टंकी के निर्माण कार्य को तेजी से कराते हुए जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देष दियें।