कौशाम्बी20अक्टूबर23*रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात महिला का शव ,मचा हड़कंप*
*अझुवा कौशांबी* दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के सिराथू स्टेशन के डीफसी रेल कॉरिडोर अपलाइन 341/13 खंभा नंबर के पास रेल से कटा हुआ अज्ञात महिला उम्र तकरीबन 32 वर्ष का सिर कटा शव मिला है सिर के पास ही धड़ एवम हवाई चप्पल पड़ा हुआ मिला है सिराथू चौकी पुलिस ने शिनाख्त का भरसक प्रयास किया है किंतु खबर लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।