कौशाम्बी20अक्टूबर23*मां के जयकारे से गूंज सोनवारा गांव*
*कौशाम्बी* आदिशक्ति नवदुर्गा की पूजा में सोनवारा गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया पूरा गांव मां के जयकारे से गूंज रहा है हर रोज मां की आरती के बाद नया प्रोग्राम होता है जिसमे काफी संख्या में लोग एकत्रित होते है आरती से लेकर संगीत में महिलाओ बच्चे बुजुर्ग मां के पूजा अर्चन में लीन है संजोजक वा पुजारी निगम त्रिपाठी श्याम लाल पाल,मेवा लाल पाल,राम बहादुर ,दया संकर पाल, घनस्याम पाल ,मोनू पाल, सुंदर पाल, छोटकू सेन, छेदी सेन, नंगू पाल,शिव बहोरी पाल,महराज दीन पाल श्याम पाल,मन्नू लाल गरी लाल टेलर, समय लाल पाल, राम बाबू पाल मुन्ना पाल रामू मास्टर आदि सम्पूर्ण ग्राम वासी सोनवारा का महत्व पूर्ण योगदान है

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।