August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी20अक्टूबर23*मण्डलायुक्त ने सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण*

कौशाम्बी20अक्टूबर23*मण्डलायुक्त ने सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण*

कौशाम्बी20अक्टूबर23*मण्डलायुक्त ने सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण*

*सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश हेल्थ एटीएम को क्रियाशील कराने के निर्देश*

*कौशाम्बी।* मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आलमचन्द एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मूरतगंज का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये मण्डलायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आलमचन्द के निरीक्षण के दौरान आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित लाभार्थियों का इलाज, स्टाफ की संख्या एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी सुनील सिंह से कहा कि सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाय तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने टेली-मेडिसीन कक्ष के निरीक्षण के दौरान हेल्थ एटीएम को क्रियाशील कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बैनर एवं पोस्टर आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने डेंगू वार्ड के निरीक्षण के दौरान खिडकी में जाली लगा न पाये जाने पर जाली लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ओ0पी0डी0 रजिस्टर, इक्सपायरी रजिस्टर एवं स्टाक रजिस्टर की जॉच करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कन्या सुमंगला योजना से पात्र लोगों को लाभान्वित कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मूरतगंज के निरीक्षण के दौरान मरीजों से वार्ता कर उपलब्ध हो रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र सहित अन्य सम्बनिधत अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Taza Khabar