[01/09, 7:57 pm] +91 99191 96696: *चाचा को खाना देकर लौट रही दलित बालिका के साथ रेप*
*कौशांबी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित बालिका 28 अगस्त की रात में अपने चाचा को खाना देकर वापस अपने घर लौट रही थी रास्ते में गांव के विक्रम ने सुनसान स्थान देखकर दलित नाबालिक बालिका को खेत की तरफ खींच लिया और उसके साथ रेप किया है आरोपी युवक ने पीड़ित बालिका को धमकी देते हुए घटना को किसी को ना बताने की हिदायत दी है मामले की सूचना पीड़ित परिवार में थाना पुलिस को दिया है और थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
[01/09, 7:57 pm] +91 99191 96696: *वारंटी अभियुक्त को पिपरी पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कौशांबी।* पिपरी थाना क्षेत्र में विस्फोटक अधिनियम के आरोपी एक युवक को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 98 सन 2009 विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज हुआ था इस मुकदमे में आरोपी के खिलाफ अदालत से वारंट जारी हुआ था अदालत के वारंट के बाद पिपरी थाना पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र पुत्र सालिक राम निवासी लोधौर थाना पिपरी को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्यवाही के बाद वारंटी को अदालत में पेश किया है।
[01/09, 8:03 pm] +91 98391 01290: *चोरी की घटना के 03 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया*
*कौशाम्बी* कोखराज थाना पर अनिल कुमार पुत्र स्व0 राधेश कुमार निवासी बम्हरौली थाना कोखराज द्वारा सूचना दी गयी कि 03 लड़कों द्वारा शनिवार की शाम को घर में तखत पर रखा मोबाइल लेकर भागने लगे जिसमें एक को दौड़ाकर पकड़ लिया तहरीर के आधार पर थाना कोखराज पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत हुआ इसी क्रम में थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 03 बाल अपचारियों को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
[01/09, 8:03 pm] +91 98391 01290: *सेवानिवृत्त हुये पुलिस कर्मियों को दी गयी ससम्मान विदाई*
*कौशाम्बी* पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुये पुलिस कर्मियों को 31 अगस्त को ससम्मान विदाई दी गई है उ0नि0ना0पु0 कमला सिंह यादव उ0नि0ना0पु0 जयपान सिंह यादव उ0नि0ना0पु0 जितेन्द्र सिंह उर्दू अनुवादक/सह वरिष्ठ सहायक सैय्यद कमर अब्बासी नकवी फालोवर रामाकान्त मिश्र के सेवानिवृत्ति होने पर उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया क्षेत्राधिकारी जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय वा क्षेत्राधिकारी शिवांक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों को पुष्प माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेट कर, प्रशस्ति पत्र देकर ससम्मान विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक सहित तमाम पुलिस के लोग भी मौजूद रहे
[01/09, 8:15 pm] +91 72030 25344: *पुलिस चौकी के पीछे काट दिया गया हरा नीम का पेड़*
*चौकी पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर खड़े हैं तमाम बड़े सवाल*
*इलाके में हरे पेड़ की कटान में लगे लकड़ी माफिया प्रतिदिन काट रहे हैं हरे पेड़*
*बेनीराम कटरा कौशांबी* चायल तहसील क्षेत्र के बरियावा पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत लकड़ी माफिया हरे पेड़ की कटान बेखौफ तरीके से कर रहे हैं चौकी पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर तमाम बड़े सवाल खड़े हैं इलाके में हरे पेड़ की कटान में लगे लकड़ी माफिया प्रतिदिन हरे पेड़ काट कर उसकी लकड़ी उठा ले जाते हैं और थाना चौकी पुलिस के साथ वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी हरे पेड़ काटे जाने पर तमाशा देखते रहते हैं चर्चाओं पर जाए तो पेड़ काटने के पहले खुली वसूली होती है जिसके चलते जान बूझकर अनदेखी कर रहे हैं चायल तहसील के ग्राम पंचायत बरियावां में लकड़ी माफिया राम सिंह निवासी सैय्यद सरावां ने फिर पुलिस चौकी से 100 मीटर दूरी पर खड़ा हरा नीम का पेड़ पेट्रोलिंग आरा मशीन से दिन दहाड़े काट कर लकड़ी उठा ले गया है कार्यवाही के नाम पर जिम्मेदारों ने हाथ खड़ा कर दिया है बताया जाता है कि यह विशाल नीम का हरा पेड़ छेदी बिल्ला राम भवन का पुलिस चौकी बरियावा के पीछे हरा भरा खड़ा था दिन दहाड़े पुलिस चौकी के पीछे हरा पेड़ की लकड़ी माफियाओं ने काट लिया है और चौकी पुलिस तमाशा देखने में मस्त रही बेखौफ तरीके से नीम का पेड़ व्यापारी को बेच कर दिन में लगभग 12:00 बजे पेड़ कटवा डाला गया है नीम के हरे पेड़ काटे जाने में वन विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर भी बड़े सवाल खड़े है पुलिस और विभागीय अधिकारियों की साठगांठ के बिना हरे पेड़ को काटना माफियाओं के लिए सम्भव नहीं लगता है

More Stories
लखनऊ 18/11/2025_*उत्तर प्रदेश पुलिस होमगार्ड भर्ती का विज्ञापन हुआ जारी💥💯✅*_
लखनऊ 18/11/2025*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….
अयोध्या 18/11/25*कल pm 21वी किसान सम्मान निधि करेंगे जारी* DM