कौशाम्बी1मई24*जनहित कारिणी समिति कार्यकर्ताओं ने श्रम मजदूरों को किया सम्मानित*
*नेवादा कौशाम्बी* श्रमिक दिवस के अवसर पर मजदूरों को सम्मानित किया गया है एक मई को पूरे भारत मे श्रम दिवस मनाया जाता है यानी मजदूर दिवस के नाम से जाना जाता है जो मजदूरों के आजादी का दिन है और मजदूरों को सम्मान करने का दिन होता है क्यों कि मजदूर चिलचिलाती धूप हो या फिर कड़कड़ाती ठंढ हो या फिर झमाझम बारिस हो लेकिन हमारा या आपका या फिर किसी की भी मजदूरी करने से पीछे नही हटते अपने काम को पूरी लगन के साथ करते हैं इसी क्रम मे आज दिनांक 1 मई दिन बुधवार को जनहित कारिणी समिति उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिला अध्यक्ष रामबाबू केशरवानी ने अपने पदाधिकारियों के साथ तिल्हापुर मोड़ स्थित कार्यालय के नजदीक बजरंग बली के मंदिर पर श्रम मजदूरों जैसे सफाई कर्मियों व अन्य लेबर वर्ग के लोगों को फूल माला पहना कर व मिष्ठान का वितरण कर उनका स्वागत व सम्मान किया गया इस मौके पर सफाई कर्मी दिलीप कुमार मखऊपुर मानचन्द सेवढ़ा अजयकुमार कमालपुर बरेठी व महामंत्री मदन केशरवानी कोषाध्यक्ष सुनील केशरवानी सदस्य रनबिजय सिंह सदस्य बृजेन्द्र केशरवानी व अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे
*मदन कुमार केसरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश तिल्हापुर मोड़ कौशांबी 9919475893*
More Stories
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”
आगरा4जुलाई25*छात्रा की अश्लील फोटो एआई से बनाई, गैंगरेप के बाद फार्महाउस में किया बंधक*