कौशाम्बी1अक्टूबर25*कन्टेनर में फंसे ड्राइवर को ग्रामीणों की मदद से निकाला गया बाहर*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहा पुल के ऊपर हाइवे रोड पर कानपुर की तरफ से ट्रेलर व कन्टेनर आ रहे थे दोनों ट्रक तेज रफ्तार से चल रहे थे रोड खराब होने के कारण ट्रेलर चालक ने ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे से आ रहे कंटेनर अचानक ट्रेलर से जा टकराया टक्कर इतना भीषण था कि चालक उसी कंटेनर में फस गया बारिस होने के कारण काफी देर तक चालक घायल होने के बाद वाहन में फसा रहा ग्रामीणों को जानकारी होने पर भीड़ लग गई और और फसे चालक को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर एन एच ए आई की एम्बुलेंस की मदद से गम्भीर घायल संजू पुत्र रामनारायण निवासी फिरोजाबाद को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को पुलिस ने कब्जे में लेकर लिखा पड़ी शुरू कर दिया हैं घायल चालक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी हैं
More Stories
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-
सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*
अलीगढ़14अक्टूबर25*12 नई नवेली दुल्हनें घर वालो को खाने में नशा देकर ,कैश और जेबर लेकर फरार।