कौशाम्बी1अक्टूबर24*बृद्धजन दिवस पर बुजुर्गो को वस्त्र फल मिष्ठान्न वितरित*
*कौशाम्बी* अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस दिनाँक-01.10.2024 के अवसर पर बृद्धजन आश्रम ओसा में कार्यक्रम आयोजित कर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवसधूमधाम से मनाया गया एवं अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आश्रम के बुजुर्गो को वस्त्र एवं फल,मिष्ठान्न आदि आश्रम संचालक आलोक द्वारा वितरित किया गया है l इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी अश्विनी कुमार एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता मंडार भी मौजूद रही अधिकारियों ने वृद्ध जनों का हाल-चाल जाना और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया *
More Stories
फतेहपुर19अक्टूबर25*पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप
मथुरा19अक्टूबर25*54 वर्षो के बाद बाँके बिहारी जी का खोला गया खजाना, मिला खाली खाली।
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।