कौशाम्बी1अक्टूबर23*राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन*
*कौशाम्बी* राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ एवं पेयजल स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के पत्र के अनुपालन में महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार के संरक्षण व कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार के कुशल नेतृत्व में स्वच्छता के लिए 1 घंटे का श्रमदान कार्यक्रम 1 अक्टूबर को महाविद्यालय में मनाया गया
सर्वप्रथम प्राचार्य डॉक्टर अरविंद कुमार द्वारा स्वच्छता की शपथ महाविद्यालय के प्राध्यापकों व ,स्वयं सेवकों को दिलायी गई। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा स्वच्छ भारत का सपना महात्मा गाँधी ने देखा था जिसे हमें साकार करना है तभी हम भारत को एक स्वच्छ, विकसित देश बना पायेंगे। कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि स्वयं सेवक अपने अन्दर स्वच्छता की भावना विकसित करें, सर्वप्रथम स्वयं को फिर घर को व पड़ोस को स्वच्छ रखें तभी भारत स्वच्छ हो पायेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ अनिल कुमार एवं डॉ अमित कुमार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्बारा महाविद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई, कूड़ा प्लास्टिक बोतल पाॅलीथीन को अलग किया गया व घास को काटा गया। इस प्रकार महाविद्यालय में सफाई अभियान के द्वारा महात्मा गांधी को सच्ची स्वच्छांजली दी गई ।इस अवसर पर डॉ अजय कुमार, डॉ नीलम वाजपेई ,डॉ रीता दयाल, डॉ भावना केसरवानी, डॉ तरित अग्रवाल , स्वच्छता प्रभारी डॉ आनंद कुमार, डॉ रमेश चंद्र, , डॉ संतोष कुमार ,डॉ शैलेश मालवीय आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे ।
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*राजधानी लखनऊ में सुबह से भारी बारिश से आज सभी स्कूल बंद।
दिल्ली4अगस्त25*यूपीआजतक नन्यूज चैनल पर 4 अगस्त सोमवार सुबह तक के मुख्य समाचार*
लखनऊ4अगस्त25*मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा की।