कौशाम्बी1अक्टूबर23*जन शिक्षण संस्थान कौशांबी द्वारा मनाया गया स्वच्छता कार्यक्रम*
*कौशाम्बी* जन शिक्षण संस्थान कौशांबी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संस्थान परिसर एवं समदा रोड में गांधी जयंती के एक दिन पूर्व 1 अक्टूबर को विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया संस्थान परिसर में सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी उन्होंने यह भी कहा कि ना गंदगी करूंगा ना ही करने दूंगा जैसे स्वच्छता संबंधी ओजस्वी नारो के साथ सभी प्रतिभागियों तथा हितग्राहियों ने बहुत जोर-शोर से विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 को मनाया वहीं समदा रोड पर एवं मोहल्ले में सभी स्टाफ एवं प्रतिभागियों द्वारा स्वच्छता संदेश तथा आसपास के परिसरों की साफ सफाई भी किया गया इस नारे के साथ कूड़े कचरे को आसपास फैलने ना देंगे उसको निश्चित स्थान पर ही रखेंगे स्वच्छता का प्रचार प्रसार भी किया गया संस्थान के निदेशक राजकुमार पांडे ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा है हमारे देश के लिए हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को बहुत प्रभावित करता है और व्यक्तिगत साफ सफाई तथा आसपास की साफ सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरे को भी प्रेरित करना चाहिए इस कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह सहायक कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र मिश्रा श्रद्धा तिवारी राजू शुक्ला वैशाली करिश्मा रूपा हिमांशु सूरज कल्पना ज्योति आकाश सविता शिवानीआदि प्रतिभागी मौजूद रहे
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*UP में मूसलधार बारिश का कहर,44 जिलों में अलर्ट,स्कूल बंद*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7. 30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ4अगस्त25 *🏵️CURRENT AFFAIRS🏵️*