कौशाम्बी19फरवरी24*प्राथमिक विद्यालय बैगवां समेत जनपद में यू-डायस डाटा पूर्ण न करने वाले 95 प्रधानाध्यापकों का रुका वेतन*
*डाटा पूर्ण करने में मंझनपुर ब्लॉक अब्बल, कौशाम्बी ब्लॉक सबसे फिसड्डी*
*कौशाम्बी।* जनपद के 95 विद्यालय कौशाम्बी विकास खंड के बैगवा फतेहपुर समेत विकास खंड कौशाम्बी के दर्जनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक का वेतन फरवरी माह का अवरुद्ध करने का आदेश जारी किया गया ।यू-डायस पर छात्र- छात्राओं का शासन से विवरण मांगा जा रहा है। विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से नोटिस देकर दिसम्बर-2023 तक इसे पूर्ण करने की चेतावनी भी दी जा चुकी है। बावजूद इसके लापरवाही बरतने पर बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने परिषदीय स्कूलों के 95 प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों का माह फरवरी के वेतन रोकने की कार्रवाई कर दी।यू- डायस पर छात्र-छात्राओं का विवरण प्रतिवर्ष अपलोड किया जाता है।
इससे छात्रा-छात्राओं को डीबीटी सहित अन्य कई योजनाओं का लाभ मिलता है।जिले में 95 परिषदीय स्कूलों के ऐसे प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक है।जिन्होंने पोर्टल पर विवरण को पूर्ण रूप से अपलोड नहीं किया। जिनमे ब्लॉक कड़ाके 10, नेवादा के 17, चायल के 10, मंझनपुर के 3, मूरतगंज के 10, कौशाम्बी के 20, सिराथू के 10 व सरसवां के 15 विद्यालय है जिनके प्रधानाध्यापकों व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों का बीएसए ने फरवरी माह का वेतन रोकने की कार्रवाई की है। साथ ही कहा कि विवरण को जल्द से जल्द पोर्टल पर अपलोड किया जाए।
*यू-डायस वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत विद्यालयों के डाटा कैप्चर फार्मेट की छात्र प्रोफाइल की फीडिंग को पूर्ण न किये जाने एवं भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्य में रुचि न लेने मामले में जिले के 95 प्रधानाध्यापकों व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों के फरवरी माह का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध किया गया है। कार्य पूर्ण होने पर ही वेतन बहाली की जाएगी।*
*डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा जिला विद्यालय निरीक्षक*
More Stories
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25* स्वर्ण पदक विजेता टीया झा का ब्रेन डिस्कवरी पब्लिक स्कूल में भव्य सम्मान
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25*स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर छात्र अपना लक्ष्य एवं भविष्य को बेहतर बना सकते हैं:
पूर्णिया बिहार 13अगस्त25*गंगा नदी के लगातार खतरे के निशान से ऊपर बहने से सहायक कारी कोशी नदी के पानी में भी वृद्धि हुई है।