कौशाम्बी19जून*कौशांबेश्वर संकट मोचन आश्रम में पांच दिवसीय कथा के साथ हुआ भव्य भंडारा*
*कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील के विकास खंड कौशाम्बी खास में कौशांबेश्वर संकट मोचन धाम कौशाम्बी आमाकुआं जोटका में पांच दिवसीय रामकथा के साथ महाप्रसाद भंडारा के साथ समापन हुआ जिसमे भगवान राम सनातनी भक्तों ने सहयोग किया वही कथावाचक आचार्य देवी प्रसाद भक्तो के स्नेह से भाव विभोर हुए कौशांबेश्वर संकट मोचन धाम आमाकुआं जोटका के महंत बाबा बुद्धनदास जी एवं मंदिर के संरक्षक राजू केशरवानी ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया ,भंडारा के महाप्रसाद में जजमान शिवाकांत मिश्रा रमेशचंद्र केशरवानी ,अंकित केशरवानी,रामहित पूर्व प्रधान मुस्तफाबाद, शुभम दुबे,अनिल केशरवानी अंकित केशरवानी,अंकुर केशरवानी,संदीप,लालापुर,प्रयागराज,चित्रकूट एवं क्षेत्रीय सनातनी भक्त कथा एवं महाप्रसाद पा कर भाव विभोर हुए।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*