कौशाम्बी19जुलाई*एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश आईपीएस द्वारा थाना मंझनपुर का निरीक्षण किया गया
*एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश आईपीएस द्वारा थाना मंझनपुर का निरीक्षण किया गया थाना कार्यालय व महिला हेल्पडेस्क के निर्माणाधीन भवन को चेक किया गया संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस दौरान एसपी कौशांम्बी एएसपी कौशांबी मंझनपुर मंझनपुर CO मंझनपुर CO प्रशिक्षु भी मौजूद रहे निरीक्षण के दौरान एडीजी प्रयागराज जोन प्रयागराज महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क ड्यूटी पर मौजूद महिला आरक्षियों को 500-500 रुपये व उर्दू अनुवादक को 1000 रुपये तथा प्रभारी निरीक्षक को 2000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। पुलिस सर्विलांस राष्ट्रीय समाचार पत्र क्राइम रिपोर्टर अल्ताफ अहमद प्रयागराज मंडल उत्तर प्रदेश।*
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण