कौशाम्बी19जनवरी*ग्राम चौपाल की तैयारियों का निरीक्षण कर डीएम यसपी ने लिया जायजा*
*ग्राम पंचायत कादीपुर, शमसाबाद एवं मकदूमपुर काजी में आयोजित होगी चौपाल*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत कादीपुर, शमसाबाद एवं मकदूमपुर काजी में 20 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली ग्राम चौपाल की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी तैयारियों को समय से पूर्ण कर लिया जाय।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत शमसाबाद के निरीक्षण के दौरान अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए पाथवे बनाने तथा आस-पास के तालाबों का भी सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने ग्राम पंचायत कादीपुर के निरीक्षण के दौरान अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा डीसी मनरेगा को श्रमिकों की संख्या और अधिक बढ़ाने के निर्देश दियें, जिससे निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण हों सकें ज्ञातब्य है कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिनांक 20 जनवरी 2023 को ग्राम पंचायत, कादीपुर, शमसाबाद एवं मकदूमपुर काजी में आयोजित ग्राम चौपाल में सम्मिलित होंगे निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं सम्बन्धित उप जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल