कौशाम्बी19जनवरी*किसानों की समस्यायों को लेकर सकिपा ने चायल तहसील का किया घेराव, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन*
*अजय सोनी ने कहा कि नहर की पटरियों के कटाव से किसानो की फसलों के हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए*
*कौशाम्बी।* समर्थ किसान पार्टी के तत्वाधान मे गुरुवार को किसान नेता अजय सोनी की अगुवाई में चायल तहसील का घेराव कर प्रदर्शन किया गया और किसानो की तमाम समस्यायों को लेकर एक छः सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह को सौंपा गया। इस अवसर पर तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गुरुवार को समर्थ किसान पार्टी के तमाम कार्यकर्ता चायल तहसील में एकजुट हुए और बैठक की।बैठक को संबोधित करते हुए किसान नेता अजय सोनी ने कहा कि आज किसान परेशान है और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आगे कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा नहरों की सफाई में की गई खानापूर्ति के चलते कई जगहों पर नहरों की पटरियों के कटने से किसानो के खेतों में पानी भर गया है जिससे किसानो का भारी नुकसान हुआ है। किसानो के नुकसान का अजय सोनी ने जिम्मेदारों से मुआवजा मांगा। साथ ही आवारा पशुओं से किसानो की फसलों के हो रहे नुकसान पर आक्रोश जाहिर करते हुए अजय सोनी ने अधिकारियों से किसानो की फसलों को आवारा पशुओं से बचाने की मांग की।
इसके बाद तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने चायल तहसील का घेराव किया और नारेबाजी कीl साथ ही नायब तहसीलदार को एक छः सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में क्षेत्र की सभी नहरों में टेल तक जलापूर्ति करने, किसानो को जलभराव से हुए नुकसान का मुआवजा देने, आवारा पशुओं से किसानो की फसलों को बचाने, समितियों से किसानो को उर्वरक की आपूर्ति करने, नकली उर्वरक बेचने वालों पर कार्यवाही करने, क्षेत्र के बिगड़े राजकीय नलकूपों को बनवाने जैसी मांगे शामिल थीं। इस अवसर पर प्रेमचंद्र केसरवानी, मनोज सोनी, सुरजीत वर्मा, परिहार सिंह लोधी, वसीम अहमद, छोटू सोनकर, शफीक अहमद, अशोक सोनी आदि मौजूद रहे।

More Stories
बाँदा28अक्टूबर25*खाद के लिए मची हाहाकार हजारों की तादाद में पहुंच रहे किसान
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।