कौशाम्बी19अप्रैल24*मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का डीएम ने किया निरीक्षण*
*जिला निर्वाचन अधिकारी ने एम0वी0 कान्वेट स्कूल एण्ड कालेज में प्रशिक्षण का लिया जायजा तथा मास्टर ट्रेनरों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
*कौशाम्बी।* जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम) को एम0वी0 कान्वेट स्कूल एण्ड कालेज,ओसा में दूसरे दिन मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिये जा रहे सामान्य प्रशिक्षण तथा ई0वी0एम0 प्रशिक्षण का निरीक्षण कर जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ई0वी0एम0 प्रशिक्षण के प्रत्येक कक्षों के निरीक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मतदान कार्मिकों को विधिवत प्रशिक्षण दिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने वोटर फैसिलिटेशन सेन्टर का भी निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार गोंड तथा उप जिलाधिकारी आकाश सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
More Stories
इंदौर5जुलाई25*सुप्रीम कोर्ट जाएगा राजा का परिवार, सोनम के परिवार के नार्को टेस्ट की मांग।
लखनऊ5जुलाई25*आरटीई के तहत प्रवेश न देने पर स्कूलों पर कार्रवाई शुरू, सीएमएस-जयपुरिया स्कूलों की खत्म होगी मान्यता!
कानपुर नगर5जुलाई25*शहर को क्या पिछड़ा घोषित किया जायेगा या जा रहा है? एक बड़ा सवाल शहर के सत्ता धारियों से*