कौशाम्बी18जून*एन डी गर्ल्स/ब्वायज इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में लहराया परचम….*
*100% रहा परीक्षा परिणाम….*
*संस्थान के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने बच्चों की अभूतपूर्व सफलता पर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया*
*कौशाम्बी* भरवारी स्थित एनडी गर्ल्स /बॉयज इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षा परिणाम की घोषणा आज दिनांक 18 जून 2022 को हुआ परीक्षा परिणाम देखते ही छात्र एवं छात्राओं तथा अध्यापकों के चेहरे खिल उठे और सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया और बधाई दिया हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में प्राची त्रिपाठी 89.33 %,शिवांगी सोनी 85.33%, प्रीति कुशवाहा 83.50%, छवि द्विवेदी 82.33%, शुभी केसरवानी 81.33%, गौरव कुमार शर्मा 81.66%, आनंद कुमार 81.66%, दिव्य कांत श्रीवास्तव 81.50%, सजल बाबू सोनकर 80.83%, मनजीत कुमार 80.66%, आदर्श गुप्ता 80.66%, प्रवेश कुमार 80.33% ने अंक प्राप्त किया वही इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में सावित्री कुमारी 76%, निहारिका त्रिपाठी 74.4%, नैंसी अग्रहरी 73.6% ,रेनू भारती 73.6 %,आकृति विश्वकर्मा 73.4 %, जया त्रिपाठी 73.2%, संध्या यादव 72.2%, सचिन कुमार 72.2% ,मोहम्मद जर्क शमशाद 71.4%, जितेंद्र विश्वकर्मा 70.4%, वर्षा कनौजिया 72% ने अंक प्राप्त किया। संस्थान के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने बच्चों की अभूतपूर्व सफलता पर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया और अपने संदेश में कहा कि सफलता कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम होता है शिक्षा के ही माध्यम से परिवार समाज देश का विकास संभव होता है शिक्षा प्राप्त करना सभी का मूल अधिकार होता है वहीं रिद्धि सिद्धि एकेडमी के निदेशक डॉक्टर मयंक मिश्र ने अपने संदेश में कहा कि संस्थान के चेयरमैन श्री गुप्ता ने बच्चों की शिक्षा को सशक्त माध्यम देने के लिए रिद्धि सिद्धि अकादमी की स्थापना की है जिसके माध्यम से छात्र एवं छात्राएं अपने सुनहरे भविष्य के सपनों को साकार कर सकते हैं यहां एसएससी ,एयर फोर्स ,वन डे एग्जाम ,यूपीटेट, सीटेट, एनडीए फ्री फाउंडेशन ,फाउंडेशन कोर्स का संचालन हो रहा है बच्चे एकेडमी में अध्यनरत होकर अपने भविष्य के सपनों को साकार कर सकते हैं रिजल्ट कार्यक्रम के दौरान एनडी बॉयज प्रिंसिपल श्री आर .पी .चतुर्वेदी बद्री विशाल शुक्ला नीरज शर्मा अजीत कुमार दीपक मिश्रा सचिन त्रिपाठी नीरज त्रिपाठी सत्यानंद आदि उपस्थित रहे।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*