[17/11, 19:03] +91 99191 96696: *केस फाइल देने से इंकार कर रहे अस्पताल संचालक*
*कौशाम्बी* निजी अस्पतालों के रोज नए-नए कारनामे सामने आते हैं मरीज का इलाज करने के बाद उनके परिजनों द्वारा केस फाइल डिस्चार्ज समरी मांगे जाने पर अस्पताल संचालक इनकार कर देते हैं जिससे मरीज को क्या दवा दी गई है उनका इलाज कैसे हुआ है इस बात की जानकारी मरीजों के परिजनों को नहीं हो पाती है इसी तरह का एक मामला इन दिनों सराय अकिल का सामने आया है जिस पर मरीज के परिजनों ने शासन प्रशासन से शिकायत कर केस फाइल डिस्चार्ज समरी उपलब्ध कराने की मांग की है पीड़ित परिजन अदालत का सहारा ले सकते हैं जिससे अस्पताल संचालक की मुसीबत बढ़ सकती है
सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद की रहने वाली बालिका अलशिफा का इलाज सराय अकिल क्षेत्र के एक निजी नर्सिग होम में हुआ था चिकित्सकों ने बताया था कि बालिका को डेंगू मर्ज है इलाज के नाम पर 5 दिनों तक पीड़ित बालिका अस्पताल में भर्ती रही बालिका के परिजनों से इलाज के नाम पर अस्पताल संचालकों ने मोटी रकम वसूल ली थी लेकिन डिस्चार्ज के बाद जब परिजनों ने केस फाइल की डिमांड की तो परिजनों के साथ अस्पताल संचालकों ने अभद्रता की और कहा कि अदालत की मांग पर वह केस फाइल देंगे मरीज के परिजनों को केस फाइल नहीं देंगे कई दिन बीत जाने के बाद भी मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है और पीड़ित परिजनों को केस फाइल नहीं मिल सकी है अधिकारियों को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में पीड़ित मरीज के भाई परवेज ने बताया कि न्यू नवजीवन अस्पताल बेनीराम कटरा सराय अकिल के संचालक से जब केस फाइल की डिमांड की गई तो उन्होंने केस फाइल देने से इनकार करते हुए अभद्रता की है
[17/11, 19:03] +91 99191 96696: *एल्डर कमेटी के चेयरमैन बने नर नारायण मिश्रा एडवोकेट*
*कौशाम्बी* मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कौशांबी के चुनाव का बिगुल बज गया है और एल्डर कमेटी का गठन कर दिया गया है मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए एल्डर कमेटी के चेयरमैन नर नारायण मिश्रा एडवोकेट बनाए गए हैं उनके सहयोगी के रूप में सत्यनारायण यादव एडवोकेट दिलीप कुमार पांडेय एडवोकेट रमेश कुमार पांडेय एडवोकेट और शिवलाल चौधरी एडवोकेट एल्डर कमेटी में शामिल है 5 सदस्य टीम के देखरेख में मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न होगा उक्त जानकारी एसोसिएशन के महामंत्री तुषार तिवारी एडवोकेट ने दी है
[17/11, 19:03] +91 99191 96696: *राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए करें ऑनलाइन आवेदन*
*कौशाम्बी* जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवगत कराया है कि प्रदेश में शैक्षिक सत्र 2022-23 में राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्ववित्त पोषित एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि जनपद में राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए वेबसाइट पर ऑनलाईन, स्वनामांकन 15 नवम्बर 2022 से 30 नवम्बर 2022 तक किया जा सकता है
[17/11, 19:03] +91 99191 96696: *स्ंविदा के आधार पर कनिष्ठ लिपिक के 02 पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव आमन्त्रित*
*कौशाम्बी* जनपद में स्थापित एडीआर सेन्टर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संविदा के आधार पर सृजित कनिष्ठ लिपिक (तृतीय श्रेणी कर्मचारी) के 02 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमन्त्रित किये गये हैं कनिष्ठ लिपिक को 10730 रुपए मासिक मानदेय दी जायेंगी तथा कार्यकाल 28 फरवरी 2023 तक होंगा। कनिष्ठ लिपिक पद के लिए इच्छुक आवेदक का इंटर या समकक्ष एवं हिन्दी टंकण का ज्ञान (25 शब्द प्रति मिनट), अग्रेजी टंकण (30 शब्द प्रति मिनट), आवेदन करने की तिथि को डोएक सोसायटी द्वारा सीसीसी का प्रमाण पत्र व कम्प्यूटर संचालित करने का ज्ञान होना आवश्यक है। आवेदक की आयु 01.08.2022 को 21 वर्ष से कम न हों एवं 35 वर्ष से अधिक न हों। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन समस्त औपचारिक्ताओं को पूर्ण करते हुए जनपद न्यायालय में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में 30.11.2022 सुबह 10 बजे तक जमा करें। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नही किया जायेगा। आवेदन पत्र जनपद न्यायालय की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता हैं।
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी