July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17जुलाई*गुंडो के आगे पुलिस हुयी नतमस्तक तीन दिन बाद भी नहीं हो सकी कार्यवाही*

कौशाम्बी17जुलाई*गुंडो के आगे पुलिस हुयी नतमस्तक तीन दिन बाद भी नहीं हो सकी कार्यवाही*

कौशाम्बी17जुलाई*गुंडो के आगे पुलिस हुयी नतमस्तक तीन दिन बाद भी नहीं हो सकी कार्यवाही*

*पुरानी बाजार भरवारी में दबंगों ने गृहस्वामी रामकृष्ण को पटक पटक कर मारा गंभीर हालत में किया गया रेफर भर्ती*

*चौकी इंचार्ज भरवारी ने अभी तक दबंगों पर कोई भी कार्यवाही नही किया*

*कोखराज कौशांबी* कोखराज थान क्षेत्र के भरवारी चौकी के बगल में दबंग पप्पू केसरवानी अपने पुत्र हर्षल केसरवानी ने अपने तीन चार नौकरों के साथ मिलकर बगल के पडोसी गृह स्वामी रामकृष्ण को पटक पटक कर पीट दिया व साथ में पत्नी व मानसिक कमजोर लडके को भी मारा गला व आखों में भी चोट मारपीट मकान में घुस कर किया जिससे गृह मालिक को असहनीय दर्द के कारण मूरतगंज में भर्ती कराया गया लेकिन हालत ख़राब देख मूरतगंज से रेफर कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है वही दबंगों ने पीड़ित पक्ष को गाली गलौज दे कर कोई भी मुकदमा लिखे जाने पर पुनः मार पीट की धमकी दी है दबंगो के आगे पुलिस भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कि है जिससे पीड़ित परिवार डरा हुआ है तथा पुलिस की ढीली रवैये से पीड़ित परिवार को खतरा बना हुआ है वही पुलिस को लिखित शिकायत के बाद भी अभी तक मुकदमा नही लिखा गया न ही जान लेवा हमला करने वाले दबंगो को गिरफ्तार किया गया अभी भी पुलिस बड़ी घटना के इंतिजार में बैठी है।

 

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.