January 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी17अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी17अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[17/10, 6:35 pm] +91 81156 50600: *भए प्रग़ट कृपाला , दीन दयाला कौशल्या हितकारी*

*फुलवारी लीला में भगवान राम ने जानकी को पहली बार देखा*

*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा में रामलीला के दूसरे दिन बुधवार रात को राम जन्म ताड़का वध अहिल्या उद्धार फुलवारी लीला का मंचन किया गया।
कुलगुरु वशिष्ठ की सलाह से राजा दशरथ ने पुत्र कामना यज्ञ कराया जिसमें देव योग से माता कौशल्या की कोख से विश्व के अवतार प्रभु श्री राम ने जन्म लिया अयोध्या नगरी सहित पूरा विश्व मंगल गान करने लगा इसके अतिरिक्त राम के साथ ही भरत लक्ष्मण व शत्रुघ्न का जन्म हुआ वशिष्ठ ने राजा दशरथ को बताया कि उनके यह पुत्र विश्व पताका फहराएंगे ।अस्त्र-शास्त्र की विद्या के लिए गुरुकुल आश्रम भेज दिया।विश्वामित्र की आज्ञा से श्री राम ने यज्ञ में विघ्न डाल रही ताड़का का वध किया।
मुनि विश्वामित्र की आज्ञा लेकर भगवान राम व लक्ष्मण मिथला नगर में भ्रमण करने निकले अटारियों पर बैठी अष्ट सखियां उनके रूप को निहार कर उनके मनोहर रूप की शोभा का एक दूसरे से बखान करती हुई कहती हैं की इन दोनों राजकुमारों का सौंदर्य करोड़ कामदेव को प्राप्त करने वाला है। श्री राम व लक्ष्मण नगर भ्रमण के उपरांत वाटिका के द्वार पर पहुंच कर गुरुजी के पूजा के लिए पुष्प चुनने लगते हैं। उधर जानकी अपनी सखियों के साथ माता सुनैना की आज्ञा से गौरी पूजन के लिए जाती हैं वहां जानकी को दूर से देख कर लक्ष्मण अपने भ्राता श्री राम को बताते हैं की यही जनक नंदनी जानकी हैं जिनके निमित्त ही धनुष यज्ञ होगा।यह सखियों के साथ गौरी पूजन हेतु आई है भगवान श्री राम कहते हैं की जानकी की अलौकिक शोभा देखकर स्वभाव से पवित्र मेरा मन क्षुमित हो रहा है। एवं मेरे मंगल सूचक दाहिने अंग फड़क रहे हैं जानकी जी श्री राम के दर्शन कर नेत्र बंद कर लेती हैं तत्पश्चात सखियों के कहने पर पुनः नेत्र खोलने पर संकोच के साथ प्रभु राम के स्वरूप को निहारती हैं दोनों के नेत्र एक दूसरे से मिलते हैं।रामलीला मंचन के समय कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी मौजूद रहे हैं।

[17/10, 6:57 pm] +91 81156 50600: *संगीत के साथ महिला,युवतियों ने मनाया ढेंड़िया त्यौहार*

*अझुवा कौशांबी* भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व ढेंड़िया बुधवार को पूरी आस्था और विश्वास के साथ अझुवा के साथ पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों को मंगल टीका लगाया। इसके बाद बला-बाधाएं दूर करने के लिए ढेंड़िया उतारी।16 कलाओं से परिपूर्ण चांद आश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर बुधवार की रात निकला। इसके बाद रात में ढेंड़िया का त्योहार मनाया गया। परंपरा के मुताबिक जलते हुए दीये के साथ ढेंड़िया को भाइयों के माथे पर सात बार छुआते हुए बहनों ने मंगल की कामना की। इसके बाद ढेंड़िया चौराहे पर ले जाकर फेंक दिया। भाइयों ने बहनों को उपहार भी दिए हैं।कई घरों में पिता की मंगल कामना के लिए ढेंड़िया उतारी गई हैं ।वहीं वार्ड नंबर 9 गांधीनगर की महिलाओं युवतियों ने पुरानी परम्पराओं को जीवंत करते हुए गीत संगीत के माध्यम से नाच गाकर अताव भरते हुए सब्जी मंडी , लाई मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए वार्ड नंबर 9 पहुंची हैं महिलाओं और युवतियों बच्चों ने त्यौहार को छोटे छोटे बच्चों का रूप सौंदर्य बनाकर भाव पूर्ण से मनाया है।

[17/10, 7:32 pm] +91 99191 96696: *समसपुर ग्राम बंद्राही बाग का पौराणिक एवं एतिहासिक दो दिवसीय इनामी दंगल*

*कौशांबी।* समसपुर का ऐतिहासिक एवं पौराणिक इनामी दंगल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समसपुर ग्राम बंद्राही बाग में आयोजित किया जाएगा प्रथम मेले का आयोजन 18/10/2024 दिन शुक्रवार को शुरू हो जाएगा आपको बताते चलें कि विगतवर्षों से लगने वाला इनामी दंगल इस वर्ष भी अपने निर्धारित तिथि 19/10/2024 एवं 20/10/2024 को दिन
शनिवार से प्रारंभ होकर दूसरे दिन रविवार तक रहेगा उक्त जानकारी ग्राम प्रधान आशीष कुमार पाण्डे द्वारा दी गई और क्षेत्रीय पहलवानों से लेकर बाहरी पहलवानों को दंगल के इनामी कुश्ती में शामिल होने के लिए अपील किया गया है। वैसे तो समसपुर के ऐतिहासिक एवं पौराणिक दंगल में बाहरी एवं क्षेत्रीय पहलवानों का जमघट देखने को मिलता रहा है। यहां के दंगल के कुश्ती में शामिल होने के लिए क्षेत्रीय तथा बाहरी पहलवानों के साथ-साथ महिला पहलवान की भी भागीदारी रहा करती है।

[17/10, 7:40 pm] +91 88401 88542: *जानवी केसरवानी ने गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान*

*कौशाम्बी* काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के कैंपस में दिनांक 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ जिसमें प्रयागराज मंडल से चयनित खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें रुद्र फाउंडेशन कौशांबी की जानवी केसरवानी ने गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई अर्थात नेशनल के लिए चयनित हुई वही सत्यम सिंह ब्रॉन्ज मेडल, सार्थक नारायण पांडे ब्रॉन्ज, मेडल सामर्थ नारायण पांडे, ब्रोंज मेडल ,वंश यादव ब्रॉन्ज, मेडल साक्षी आर्य ब्रॉन्ज मेडल, खुशी पटेल ब्रॉन्ज मेडल एवं शिल्पा यादव सिल्वर मेडल, सूची पाल सिल्वर मेडल, जीतकर प्रयागराज मंडल का ही नहीं बल्कि अपने क्षेत्र एवं जनपद कौशांबी का भी नाम रोशन किया। सभी खिलाड़ियों को कौशांबी जनपद के क्रीड़ा सचिव श्याम लाल ने बधाइयां दी एवं जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर सच्चिदानंद यादव ने बहुत ढेर सारी बधाइयां दी। वही रुद्र फाउंडेशन की अध्यक्ष अनामिक त्रिपाठी ने इस जीत को नए परिवर्तन की ओर अग्रसर करते हुए यह बताया कि यह न केवल रुद्र फाउंडेशन की जीत है बल्कि यह पूरे क्षेत्र एवं कौशांबी जनपद की जीत है इसमें पीटीआई के साथ-साथ बच्चों के अथक प्रयास तथा गार्जियन के संपूर्ण समर्पण का परिणाम है। फाउंडेशन के तकनीकी प्रबंधक अंजनी कुमार त्रिपाठी ने नेशनल के लिए हुई चयनित जानवी केसरवानी की जीत को उनके कठिन परिश्रम तथा पीटीआई के कुशल मार्गदर्शन को उत्कृष्ट बताया साथ ही साथ सभी मेडल प्राप्त किए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी साथ ही साथ उन्होंने कहा की यह उपलब्धि पूरे कौशांबी जनपद के लिए आमूल चूल परिवर्तन लेकर आएगी और राष्ट्रीय स्तर में भी कौशांबी जनपद एवं रुद्रा फाउंडेशन के बच्चे पूरे भारत में अपना परचम लहराएंगे।

[17/10, 8:07 pm] +91 99560 44608: *खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या*

*हत्या क्यों की गई इस बारे में परिवार के लोग भी कुछ नही बता सके*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढा गांव के एक किसान खेत की रखवाली करने के लिए बुधवार की शाम घर से खेत पर गए थे लेकिन बृहस्पतिवार दोपहर तक वह वापस घर नहीं लौटे जिस पर परिवार के लोग उन्हें खोजने निकले तो मालूम चला कि किसान के सर से खून बह रहा है उन्हें गंभीर चोट लगी है मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस किसान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई जहां चिकित्सकों ने किसान की मृत्यु घोषित कर दिया है

जानकारी के मुताबिक सकाढा गांव निवासी पिताई लाल सरोज उर्फ सेवा लाल उम्र लगभग 60 वर्ष बुधवार की शाम बाजारा के खेत की रखवाली करने खेत गए थे प्रतिदिन वह सुबह घर वापस लौट आते हैं लेकिन बृहस्पतिवार की सुबह जब वह वापस नहीं लौटे तो उनका बेटा फूलचंद्र सरोज परिवार के लोगो के साथ उन्हें खोजते खोजते खेत तक पहुंचे तो देखा किसान बेसुध हालात पर जमीन पर पड़ा है उसके सर में गंभीर चोट के निशान है और मौके पर तमाम खून बहा हुआ है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस रक्तरंजित किसान को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज पहुंची है जहां चिकित्सको ने उसे मृतक घोषित कर दिया है पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिवार में कोहराम मचा है हत्या क्यों की गई इस बारे में परिवार के लोग भी कुछ नही बता सके हैं।

[17/10, 8:19 pm] +91 96216 39625: *मंझनपुर डिपो के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए राजकुमार सिंह व मंत्री सोनू मिश्रा*

*कौशांबी।**उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चुनाव में शाखा अध्यक्ष पद पर राजकुमार सिंह एवं शाखा महामंत्री पद पर सोनू मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। निर्विरोध निर्वाचित होने पर फूल माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। श्रमिक समाज कल्याण संघ मंझनपुर शाखा का गठन हुआ जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रयागराज एहतेशाम जमीर एवं क्षेत्रीय मंत्री राम कैलाश यादव व संरक्षक रमाकांत तिवारी एवं सेन्ट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष व मंत्री के देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ। मंझनपुर रोड़वेज डिपो के समस्त कर्मचारियों ने मिलकर मंझनपुर डिपो का शाखा अध्यक्ष राजकुमार सिंह व शाखा मंत्री सोनू मिश्रा को निर्विरोध चुने गए। शाखा अध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं शाखा महामंत्री सोनू मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित होने पर समस्त कर्मचारियों का आभार प्रकट किए। राजकुमार सिंह एवं सोनू मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मंझनपुर डिपो की समस्त समस्याओं को अधिकारियों से मिलकर जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा चालक एवं परिचालक को बेवजह उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

[17/10, 8:21 pm] +91 98391 01290: *अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रिजवी कालेज में हुआ आयोजन*

*कौशाम्बी* डॉ. ए. एच. रिजवी पी. जी. कॉलेज करारी के प्रबंधक कर्रार हुसैन रिजवी के मार्गदर्शन में दिनांक 15 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार से महाविद्यालय के मैदान में अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है l आज प्रतियोगिता का तीसरा दिन था l महाविद्यालय के खेल समन्वयक डॉ. मोहित त्रिपाठी एवं उनके टीम के अनुसार आज कुल तीन मैच खेले गए सुबह 10:30 बजे से रिजवी कॉलेज के मैदान में नंदी वाणी इंटर कॉलेज भरवारी एवं बैजनाथ अम्बिका प्रसाद मिश्र इंटरमीडिएट कॉलेज टेंवा के बीच प्रथम मैच खेला गया l जहां नंदी वाणी इंटर कॉलेज के कप्तान निखिल द्विवेदी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया l बैजनाथ अम्बिका प्रसाद मिश्र इंटरमीडिएट कॉलेज टेंवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए 83 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में नंदी वाणी इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी कुल 48 रन ही बना सकी l बैजनाथ अम्बिका प्रसाद मिश्र इंटरमीडिएट कॉलेज टेंवा के दीपक को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिन्होंने 28 रन बनाकर एक विकेट लिया दूसरा मैच जवाहर नवोदय इंटर कॉलेज टेंवा एवं एस. एन. इंटर कॉलेज सिराथू के बीच खेला गया एस. एन. इंटर कॉलेज सिराथू ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 40 रन बनाए जवाब में जवाहर नवोदय इंटर कॉलेज टेंवा ने आसानी से 6 विकेट से मैच जीत लिया l जवाहर नवोदय इंटर कॉलेज टेंवा के रितिक कुमार को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया जिन्होंने 9 रन बनाकर 4 विकेट लिया l

तीसरा मैच दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा एवं जनार्दन पांडेय इंटरमीडिएट कॉलेज मंझनपुर के बीच खेला गया l जनार्दन पांडेय इंटरमीडिएट कॉलेज मंझनपुर के कप्तान अनुज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया l दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 67 रन बनाया l जवाब में जनार्दन पांडेय इंटरमीडिएट कॉलेज मंझनपुर कौशाम्बी 56 रन ही बना सकी l दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा के सुमित सरोज को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया l जिन्होंने 3 रन और 1 विकेट लिया आज के तीनों मैच के अंपायर शशि प्रकाश एवं अजीत चौरसिया रहे तथा मैच की स्कोरिंग देवेंदर द्विवेदी के द्वारा की गई l इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे l

[17/10, 8:47 pm] +91 99562 82731: *जिला उद्यान विभाग को 400 कुन्तल आलू बीज का लक्ष्य*

*कौशाम्बी* जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि जनपद के समस्त कृषकों आलू उत्पादकों को सूचित किया जाता है कि निदेषालय द्वारा आवंटित आलू बीज यथा कु0 चिप्सोना- 100 कुन्तल, कु0 ख्याति 100 कुन्तल, एवं कु0 आनन्द 200 कुन्तल इस प्रकार कुल 400 कुन्तल आलू बीज का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। शासनादेष के अनुसार आलू बीज का वितरण 5 हेक्टेयर क्षेत्रफल क्लस्टर के एक कृषक समूह जिसमें कम से कम 10 कृषक एवं अधिकतम 20 कृषक होना अनिवार्य है, को लाटरी के माध्यम से निर्धारित प्रति कुन्तल की दर धनराषि रू0 2995.00 प्राप्त कर वितरण किया जायेगा। आलू बीज रोस्टर के अनुसार दिनांक 26.10.2024 को राजकीय शीतगृह, अलीगंज, लखनऊ से प्राप्त किया जाना प्रस्तावित है। आलू उत्पादक कृषक दिनांक 21.10.2024 तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में समूह गठन करते हुए आवेदन कर सकते हैं। एक क्लस्टर को 175 कुन्तल आलू बीज प्राप्त करना होगा। उत्पादित आलू बीज का प्रमाणीकरण संस्था के माध्यम से प्रमाणित कराया जाना आवष्यक होगा

[17/10, 8:47 pm] +91 99562 82731: *आधार को बैंक खाते से लिंक कराए दिव्यांगजन*

कौशाम्बी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया है कि जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा दिव्यांग व कुष्ठावस्था पेंशन की आगामी किश्त का भुगतान आधार बेस्ड पेमेण्ट प्रणाली के माध्यम से आधार लिंक बैंक खाते में होना है।

अतः सभी दिव्यांगजनों से अपील है कि वह अपने बैंक से सम्पर्क कर अपने पेंशन सम्बन्धी बैंक खाते को आधार से जल्द से जल्द लिंक कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनकी आगामी दिव्यांग पेंशन की धनराशि खाते में अन्तरित होने में समस्या हो सकती है

[17/10, 9:01 pm] +91 99191 96696: *शासन के निर्देश के बाद भी नहीं हुआ बाल्मीकि रामायण का अखंड पाठ*

*बाल्मिक रामायण का अखंड पाठ करने के निर्देश के मामले में सरकारी नुमाइंदों ने सरकार को भी गुमराह करने से नहीं छोड़ा*

*कौशांबी।* महर्षि वाल्मीकि के जयंती पर बाल्मीकि रामायण का 24 घंटे का अखंड पाठ किए जाने जल निर्देश प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया लेकिन तमाम कार्यक्रम की तरह वाल्मीकि कृत रामायण का 24 घंटे का अखंड पाठ किए जाने का निर्देश भी जिले में हवा हवाई साबित हुआ है केवल फोटो खिंचवाने तक मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं कहीं तुलसीदास के रामचरितमानस का 1 घंटे पाठ करके बाल्मीकि रामायण का अखंड रामायण पाठ की संज्ञा दे दी गई तो कहीं हनुमान चालीसा का पाठ करके बाल्मीकि रामायण का अखंड पाठ करने की संज्ञा दे दी गई सरकारी नुमाइंदों द्वारा कहीं भी 24 घंटे का बाल्मिक रामायण से अखंड पाठ का आयोजन नहीं किया गया है अब सवाल उठता है कि जब बाल्मीकि रामायण अखंड पाठ करने का निर्देश सरकार ने दिया था तो हनुमान चालीसा और तुलसीदास की रामचरितमानस का आधा घंटा एक घंटा पाठ करने का क्या मतलब था यह तो केवल फोटो खिंचवाकर सरकार को फोटो भेजने तक का मामला रह गया है वाल्मीकि जयंती पर बाल्मिक रामायण का अखंड पाठ करने के निर्देश के मामले में जांच कर दोषियों पर कार्यवाही किए जाने की जरूरत है जिन्होंने सरकार को भी गुमराह करने से नहीं छोड़ा है।

[17/10, 9:01 pm] +91 99191 96696: *कोखराज क्षेत्र में गैंगरेप के मामले में भारी पड़ गए दलाल*

*कौशाम्बी।* कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 दिन पहले गैंगरेप की एक महिला की कहानी में चार सिपाहियों को लाइन हाजिर किए जाने के बाद तमाम सवाल खड़े हो गए हैं जिस महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया है उसके तमाम ऑडियो वीडियो लगातार वायरल हुए हैं जिसमें महिला युवको से रुपए की डिमांड कर रही है महिला के आने जाने का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है जिसमें महिला लोगों के साथ स्वेच्छा से जाती दिखाई पड़ी है उसका कहीं अपहरण नहीं हुआ था महिला का ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें महिला आधी रात को दूसरे मर्दों को बुलाने की बात फोन पर कर रही है जिन लोगों पर गैंग रेप का आरोप है उनसे महिला के पहले से संबंध हैं और उनसे महिलाओं की लगातार बात होती रही बात तो यहां तक उभर कर आई है कि अपने पति को नशा की दवाई खिलाकर महिला कई वर्षों से घर से बाहर निकल कर लोगों से अपनी जरूरत पूरी कर रही थी गैंगरेप का मुकदमा लिखाने वाली महिला के कारनामे की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है बताया जाता है कि मामले में दलाल भी सक्रिय हैं झूठा मुकदमा दर्ज करा कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गैंग के कारनामे का पर्दा फांस नही हुआ तो फर्जी मुकदमे लिखाने वालो की बाढ़ आएगी निर्दोषों को जेल जाना पड़ेगा और गुनहगार मौज करेंगे इसलिए इस घटना की सच्चाई से पर्दा उठाना आवश्यक है।

[17/10, 9:01 pm] +91 99191 96696: *अलवारा जलाशय श्रेणी-5 का स्थलीय निरीक्षण कर डीएम ने दिये दिशा निर्देश*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने मत्स्य विभाग के प्रबन्धान्तर्गत स्थित अलवारा जलाशय श्रेणी-5 का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि जलाशय का विकास पर्यटन की दृष्टि से किया जाय इसके सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोधार कराने हेतु मत्स्य विभाग मनरेगा, वन विभाग एवं सिचाई विभाग को संयुक्त रूप से टीम बनाकर विकास की कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

[17/10, 9:01 pm] +91 99191 96696: *योगी राज में भी महिला सशक्तिकरण की बात है बेमानी*

*महिला जनप्रतिनिधियों की कुर्सी पर उनके पति और परिजनों द्वारा पूरी तरह से कब्जा कर लिया गया*

*महिला जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन करने वाले उनके पतियों परिजनों पर शासन प्रशासन कब करेगा कार्रवाई*

*कौशाम्बी।* महिला सशक्तिकरण की बात पर नेता और अधिकारियों द्वारा लंबे चौड़े भाषण दिए जाते हैं लेकिन जब महिला सशक्तिकरण की बात आती है तो इन नेताओं द्वारा सबसे पहले अपने परिवार की महिलाओं का ही शोषण शुरू किया जाता है तो फिर कैसे महिलाएं समाज में मजबूत होगी और कैसे महिला सशक्तिकरण की बात सच साबित होगी योगी सरकार में भी महिला सशक्तिकरण की बात पूरी तरह से बेमानी लगती है जबकि महिला सशक्तिकरण के लिए अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं लेकिन जब महिला जनप्रतिनिधि अपने अधिकारों को नहीं प्राप्त कर पा रही है तो गांव क्षेत्र की दबे कुछ ले गरीब कमजोर निरीह महिलाओं का क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है महिलाओं के अधिकारों की रक्षा उन्हें समाज में सम्मान देने के उद्देश्य से महिलाओं के लिए चुनाव में सीट आरक्षित कर महिलाओं को चुनाव लड़ने का मौका दिया जाता हैं जिससे महिला चुनाव जीते और वह जनप्रतिनिधि बनकर सामाजिक कार्यों में रुचि लें लेकिन महिला सीटों पर जीतने वाली महिला जन प्रतियोगियों के अधिकारों का हनन उनके पतियों और उनके परिजनों द्वारा किया जा रहा है आखिर महिला उत्पीड़न की इस घटना पर महिला जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन करने वाले उनके पतियों और परिजनों की गुण्डई दबंगई के कारनामे को कब शासन प्रशासन संज्ञान लेगा और महिला जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन करने वाले उनके पतियों परिजनों पर कब मुकदमा दर्ज कराकर उन पर कार्यवाही होगी आखिर महिला जनप्रतिनिधि कब अपने अधिकारों को जानेंगी ब्लॉक प्रमुख के पद से लेकर ग्राम प्रधान के पद और नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर तमाम महिलाओं ने चुनाव लड़ा और वह जीत कर जनप्रतिनिधि बन गयी लेकिन 80 प्रतिशत महिलाओं के अधिकारों का हनन उनके पति और परिजनों द्वारा शुरू कर दिया गया और महिला जनप्रतिनिधि रबड़ का ठप्पा बन कर रह गई वर्षो बीत जाने के बाद खंड विकास अधिकारी कार्यालय में महिला जनप्रतिनिधि नहीं दिखाई पड़ती है यही हाल ग्राम पंचायत का है महिला जनप्रतिनिधियों की कुर्सी पर उनके पति और परिजनों द्वारा पूरी तरह से कब्जा कर लिया गया है।

अब सवाल उठता है कि महिलाओं का अधिकार इस तरीके से उन्हें कैसे मिलेगा और पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए सीट आरक्षित करने का क्या मतलब है कि महिलाओं का अधिकार उन्हें न मिल सके और महिलाओं के अधिकारों पर उनके पति और उनके परिवार के लोग ही महिला जनप्रतिनिधियों का शोषण शुरू कर दें महिला जनप्रतिनिधियों के अधिकारों के हनन का यह मामला बेहद गंभीर और जिला प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर यह चिंतन का विषय है और इस पर गहन चिंतन मनन करते हुए महिलाओं को उनका अधिकार दिलाना होगा तभी महिला सशक्तिकरण की बात सच साबित होगी।

[17/10, 9:01 pm] +91 99191 96696: *मौके पर पहुँच कर डीएम ने चिन्हित करायी महेश प्रसाद की जमीन*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने महेश प्रसाद पुत्र स्व0 राम यादव निवासी, ग्राम, कोर्रई, परगना कड़ा, तहसील सिराथू द्वारा जन सुनवाई में दिये गये शिकायती पत्र में गाटा संख्या-28 वि0 रक्बा 0.228 हेक्टेयर इनके नाम दर्ज है। जिस पर अवैध रूप से कब्जा है जमीन चिन्हित कराने के लिए शिकायती पत्र दिया था। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर खुद जाकर पत्थरगढी हेतु वाद दायर किये जाने के मामले में गाटा संख्या-28 व 22 की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण में पाया गया कि गाटा संख्या-28 व 22 पर बिना परमीशन अवैध रूप से प्लाटिंग कर दी गयी थी। उक्त अवैध कब्जे को पूर्व में मौखिक व लिखित नोटिस दी गयी थी किन्तु इनके द्वारा कोई जवाब एवं परमीशन की कार्यवाही नहीं की गयी। इस क्रम में उप जिलाधिकारी मंझनपुर द्वारा अवैध प्लाटिंग को जेसेवी लगाकर ढहा दिया गया महेश प्रसाद व अन्य ग्रामवासियों की उपस्थिति में ही जिलाधिकारी ने लेखपाल व कानूनगो से गाटा संख्या-28 वि0 रक्बा 0.228 हेक्टेयर की नपाई कराकर मौके पर ही फावडे से निशान लगाकर प्रार्थी की जमीन चिन्हित करा दी गयी इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह भी मौजूद रहे।

[17/10, 9:01 pm] +91 99191 96696: *मोटे अनाज का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत ही उपयोगी–कल्पना सोनकर*

*मिनी किट का वितरण कर सर्वाधिक उत्पादन करने वाले प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित*

*कौशाम्बी।* जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सोनकर ने डायट मैदान में आयोजित उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत 01 दिवसीय जनपद स्तरीय मेला/कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित करके किया शुभारम्भ तथा कृषि विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगायी गई विभागीय योजनाओ के स्टॉलों का अवलोकन करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दियें सर्वाधिक उत्पादन करने वाले प्रगतिशील किसानों गुलाब सिंह भवानी दीन ओमप्रकाश नरेन्द्र तीरथ प्रसाद सत्यनारायण बुद्धसेन मौर्या रामफल सुरेश चन्द्र, श्रीमती मालती देवी को भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने मिनी किट देकर सम्मानित किया।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सोनकर ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक जीवन शैली में हम लोग मोटे अनाजों से दूर हों गये हैं, जबकि मोटे अनाज का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत ही उपयोगी एवं लाभप्रद है।

मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने कृषकों को बताया कि मोटे अनाजों में भरपूर पोषण तत्व-आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम आदि पाये जाते हैं। मा0 प्रधानमंत्री जी ने मोटे अनाजों को श्रीअन्न का नाम देकर अधिक से अधिक उत्पादन एवं उपभोग की पहल की है। जैसा कि आप सभी जानते है कि यूएनओ द्वारा वर्ष-2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में घोषित किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों के अधिकाधिक उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढोतरी भी की है। उन्होंने किसानों से मोटे अनाजों का अधिकाधिक उत्पादन करने का आवाह्न करते हुए कहा कि मोटे अनाज के उत्पादन में लागत कम आती है, जिससे आय में भी वृद्धि होगी। उन्होंने किसानों से कहा कि कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी जा रहीं जानकारियों व सुझाओं को अपनाकर अधिक से अधिक मोटे अनाजों का उत्पादन करें।

उक्त कार्यशाला में कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ0 अजय कुमार, डॉ0 मनोज कुमार सिंह एवं डॉ0 मीनाक्षी सक्सेना ने किसानों को मोटे अनाज की उपयोगिता, उत्पादन एवं फसलों को बीमारियों से बचाव आदि महत्वपूर्ण जानकारियॉ व सुझाव दियें।इस अवसर पर, उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी इन्द्रजीत यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व कृषकगण उपस्थित रहें।

[17/10, 9:15 pm] +91 96706 43576: *संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अधेड़ ने दे दी जान*

*घर से खाता में पैसा चेक कराने के बहाने जाकर दूर सूने घर में लगा ली फांसी*

*करारी कौशाम्बी।* करारी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अधेड़ ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर मौत को अपने गले लगा लिया है घरवालों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया है।

जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र महेन्द्र गांव में गुरुवार की सुबह बैंक में पैसा चेक करवाने के बहाने घर से निकले मनोज कुमार जायसवाल उर्फ गुड्डू (50वर्ष)पुत्र स्वर्गीय मोती लाल जायसवाल के काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजनो ने उसकी खोजबीन करना शुरू कर दिए। खोजबीन के दौरान परिजन मुकीमपुर चौराहे में बने सूने पड़े घर गए तो दरवाजा अन्दर से बंद मिला। परिजन दरवाजा तोड़कर घर के अंदर गए तो मनोज का शव रस्सी से लटकता हुआ देखा। इस दौरान मनोज का शव नीचे उतारा गया। मृतक मनोज तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। मनोज के दो बेटे राहुल और रकित तथा तीन बेटियों में कोमल , मनोरमा , सोनाली हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मनोज गुरुवार की दोपहर तीन बजे मुकीमपुर चौराहे में बना अपने मकान गया था। मृतक मनोज और उसके भाई गैरप्रांत पूना में किराना कारोबारी हैं। वह कुछ माह पहले शुगर बीमारी की वजह से गांव चला आया था। गुड्डू की मौत की खबर सुनकर घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

[17/10, 9:32 pm] +91 88401 88542: *टप्पेबाजों ने एटीएम कार्ड बदल उड़ाए 15 हज़ार*

*महगांव कौशाम्बी।* टप्पेबाजों ने चकमा देकर युवक का एटीएम कार्ड बदलकर 15 हज़ार रुपए पार कर लिए। संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइलहा गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार पुत्र रामसेवक ने बताया की बीते 15 अक्टूबर को बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा कोइलहा के पास वाले एटीएम पर रूपए निकालने का प्रयास कर रहा था किसी कारण वस रूपए नही निकाले तभी उसी एटीएम कक्ष में पीछे खड़े तीन अज्ञात लोग उससे कहने लगे कि भाई एटीएम उल्टा लगा है हमे दो इतना कहा, इसके बाद चकमा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया और पीछे से एटीएम पिन भी देख लिया था। जब वह एटीएम से निकाल कर चला गया तो थोड़ी देर बाद उसके खाते से तीन बार करके करीब 15 हज़ार रुपए निकलने का मैसेज आया तो उसने बैंक जाकर अपनी समस्या शाखा प्रबंधक से बताया तो, उन्होने बताया कि कट गए होंगे वापस आ जायेगे उसके बाद प्रदीप कुमार वापस लौट कर घर आ गया दिनांक 16 अक्टूबर को बैंक से फोन आया कि तुम्हारा एटीएम कार्ड बदलकर कोई रूपए निकाल लिया है। जब उसने एटीएम कार्ड देखा तो उसका था ही नहीं किसी पूर्णिमा शरन नाम का एटीएम कार्ड उसके पास था। पीड़ित तुरंत भागकर अपने बैंक बड़ौदा यूपी बैंक पुरामुफ्ती शाखा गया और अपने खाते की स्टेटमेंट निकलवाने के बाद मामले की सूचना संदीपन घाट थाने में दर्ज कराई और एटीएम व बैंक का सीसीटीवी कैमरे से चालसाजो को पकड़ने की गुहार लगाई, मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

[17/10, 10:24 pm] Anil: *पीएनसी कंपनी के ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज निवासी लवकुश केसरवानी उम्र 35 वर्ष गुरुवार की शाम बाइक से हररायपुर जा रहा था जैसे ही वह बदनपुर और हर्रायपुर के बीच पहुंचा मूरतगंज की तरफ से जा रही पीएनसी कम्पनी की अनियंत्रित ट्रक ने लवकुश के बाइक में टक्कर मार दिया जिसमें लवकुश गंभीर घायल हो गया ग्रामीणों की मदद से उसे मूरतगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया गंभीर होने पर परिजन प्रयागराज हॉस्पिटल ले गए सड़क निर्माण कार्य में लगी ट्रक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गई है इस कंपनी के वाहन से पहले भी दुर्घटना हो चुकी है

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.