कौशाम्बी16सितम्बर*सम्राट उदयन सभागार में सीएम-हेल्पलाइन एवं आई0जी0आर0एस0 की कार्यशाला/ समीक्षा बैठक आयोजित की गई l
*जिलाधिकारी सुजीत कुमार के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में सीएम-हेल्पलाइन एवं आई0जी0आर0एस0 की कार्यशाला/ समीक्षा बैठक आयोजित की गई l*
*यह कार्यशाला दो पाली – प्रथम पाली अपराह्न 01-बजे से एवं द्वितीय पाली 04-बजे आयोजित की गई हैं,जिसमें जनपद के समस्त अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गयाl*
*कौशांबी।* जनपद के अपर जिलाधिकारी जयचंद्र पांडेय ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किए जाने व असंतुष्ट फीडबैक को लेकर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता से फोन पर वार्ता कर निस्तारण की फीडबैक लिया जाय l उन्होंने कहा कि
आई0जी0आर0एस0 एवं सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में कुछ अधिकारियों को आ रही तकनीकी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याओं के दृष्टिगत कार्यशाला आयोजित की गई हैं। ई-डिस्ट्रिकट मैनेजर कीर्त कुमार द्वारा कार्यशाला में सभी अधिकारियों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों को तकनीक आदि जानकारी विस्तृत रूप से दी गई l
कार्यशाला में सभी उप जिलाधिकारियों, जनपद स्तरीय अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों एवं नगर निकाय के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया l
More Stories
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक
लखनऊ07अगस्त25*उप्र सरकार की कैबिनेट में 19 अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही दो सप्लीमेंटरी प्रस्तावों पर हुई चर्चा