कौशाम्बी16फरवरी24*दबंग महिलाओं ने एससी महिला के घर को कर दिया तहस-नहस
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नहरहिया धन्नी सखाढा गांव निवासिनी सीता देवी पत्नी अशोक पासी 15./2./2024 को समय लगभग 3:00 बजे जानवरों को चारा लेने के लिए खेत की तरफ गई हुई थी खेत से सीता देवी ने जब घर वापस आई तो देखा कि धन्नी गांव की रहने वाली रामसखी पत्नी बांकेलाल व राजू की पत्नी और लगभग तीन-चार महिलाएं और तीन-चार लड़के रामू पुत्र बांकेलाल व सचिन पुत्र ज्ञात व सोनेलाल के दो लड़के सभी लोग एक राय होकर घात लगाकर लाठी डंडा लेकर पीड़िता की हत्या करने की उद्देश्य से बैठे हुए थे पीडिता जैसे ही घर पहुंची तो उपरोक्त लोगों ने हमला बोल दिया और पीडिता को गाली गलौज करने लगे पीड़िता ने गाली गलौज का विरोध किया और घर को कर रहे तहस-नहस का कारण पूछा तो दबंगों ने लाठी डंडे से मारपीट करने लगे जिससे पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई और दबंगों ने कहा कि पासिन साली को निर्वस्त्र करके मारो जिससे किसी को मुंह दिखाने लायक ना रहे और गांव में ना रह पाए। कीर्तन क्षेत्राधिकार चाइल्ड को लिखित तस्वीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट बंद, मोबाइल एप और ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन से भी नहीं मिलेगा*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ग्राम पंचायत सरियापुर में मिशन शक्ति अंतर्गत ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन*
अयोध्या15अक्टूबर25*यौमे मजाज पर मुशायरा 18 अक्टूबर को