August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी16नवम्बर23*विभाग के चल रहे प्रशिक्षण की तिथि पर कराया जाय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम--सीडीओ*

कौशाम्बी16नवम्बर23*विभाग के चल रहे प्रशिक्षण की तिथि पर कराया जाय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम–सीडीओ*

कौशाम्बी16नवम्बर23*विभाग के चल रहे प्रशिक्षण की तिथि पर कराया जाय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम–सीडीओ*

*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में नमामि गंगे ईओएफसी योजना,यूपीडास्प, जैविक खेती योजना की प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन्न*

*कौशाम्बी।* मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में नमामि गंगे ई0ओ0एफ0सी0 योजना, यूपीडास्प, जैविक खेती योजना की प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में क्रियान्वित की जा रही जैविक खेती के प्रथम चरण वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक सम्पन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने पर जिला परियोजना,समन्वयक डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण समाप्त हो चुका है, 1260 हेक्टेयर लक्ष्य के अनुरूप 2508 कृषकों के 63 क्लस्टर गठित कर गतिविधियाँ सम्पन्न करायी गयी है तथा योजना में चयनित कृषकों को पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से भुगतान पूर्ण हो चुका है। द्वितीय चरण वर्ष 2023-24 से प्रारम्भ है कार्ययोजना/बजट विलम्ब से प्राप्त होने के कारण द्वितीय चरण के प्रथम वर्ष में खरीफ सीजन की जैविक खेती का कार्य नहीं हो सका है, रवी सीजन की जैविक खेती से सम्बन्धित गतिविधियों करायी जा रही है, जिसमें कृषकों का चयन कर पारदर्शी पोर्टल पर फीडिंग के साथ ही कृषकों का पी0जी0एस0 पोर्टल से प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। कार्यदायी संस्था राम साल्वेन्ट एक्स0प्रा0 लि0, उत्तराखण्ड द्वारा अपना स्वंय का कार्यालय स्थापित करते हुए ब्लॉक स्तरीय एल0आर0पी0 (मैन पावर) को नियुक्त कर लिया गया है। कृषकों द्वारा मेड़बन्दी तथा जैविक खेती निवेश इकाई का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। इस वर्ष जैविक एरिया तथा किये गये कार्य के अनुसार भुगतान किया जाना प्रस्तावित है।

मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम, कृषि विभाग के चल रहे प्रशिक्षण की तिथि पर कराया जाय इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी एवं जिला कृषि अधिकारी मनोज गौतम तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Taza Khabar