कौशाम्बी16जनवरी*एक स्वर से उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि कलम पर कुठाराघात नहीं होगा बर्दाश्त*
*संगठन विस्तार को लेकर भारतीय पत्रकार संघ के पत्रकारों ने मंझनपुर में की बैठक*
*कौशाम्बी* भारतीय पत्रकार संघ की एक बैठक जनपद मुख्यालय मंझनपुर में सोमवार को संपन्न हुई बैठक के दौरान भारतीय पत्रकार संघ के संगठन को विस्तार किए जाने पर विस्तार से चर्चा हुई है बैठक में निर्णय हुआ है कि जिले के तीनों तहसीलों में तहसील संगठन का जल्द गठन किया जाएगा इस दौरान तमाम पत्रकारों ने कहां कि निष्पक्ष न्याय पूर्ण तरीके से सत्य खबर लिखने पर आए दिन पत्रकारों को दिक्कतों से जूझना पड़ता है सत्य उजागर करने पर भ्रष्टाचार में लिप्त नुमाइंदे बौखला जाते हैं और कलम की आवाज दबाने का भरसक प्रयास करते हैं बैठक के दौरान एक स्वर से पत्रकारों ने कहा कि किसी भी कीमत पर निष्पक्ष लेखनी पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लेखनी को रोकने के प्रयास करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा बैठक में निर्णय हुआ कि कलम की आवाज दबाने का प्रयास करने वाले लोगों के कारनामों को लेकर भारतीय पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रयागराज आयुक्त और अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज से मिलकर इस संबंध में चर्चा करेगा बैठक के दौरान भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वरिष्ठ पत्रकार सुशील केसरवानी नथन पटेल सुशील मिश्रा धर्मेंद्र सोनकर शशि भूषण सिंह बब्बू पटेल राजकुमार सुबोध केसरवानी फैज अहमद समसूल हसन खान सियाराम, बृजेंद्र केसरवानी गणेश साहू शैलेंद्र कुमार विष्णु सोनी अजीत कुशवाहा अरविंद मौर्या सौरभ मिश्रा मुन्ना यादव मंजीत सिंह यादव अनिल कुमार सहित तमाम पत्रकारों ने पत्रकारिता पर हो रहे कुठाराघात पर चर्चा की है

More Stories
दिल्ली28अक्टूबर25*एसिड अटैक का मामला सरासर फर्जी निकला
नई दिल्ली28अक्टूबर25*महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और संपूर्ण राष्ट्र के लिए सुख-शांति की कामना की।
अयोध्या28अक्टूबर25“जय सिया राम” के जयघोष से गूंजा सरैठा गाँव,संपन्न हुआ श्रीराम-सीता विवाह