कौशाम्बी16अप्रैल24*संकरा बाबा ( भैरों बाबा) दर्शन से पूरी होती हैं मनोकामनाएं*
*नवरात्रि पर्व पर भक्तों का उमड़ता है सैलाब,ट्रैक्टर, ऑटो जीप,बस, कार, बाइक,साइकिल, पैदल पहुँच कर भक्त करते हैं दर्शन*
*अझुवा कौशांबी* सिराथू तहसील के आदर्श नगर पंचायत अझुवा के दक्षिण छोर घुमाई ग्राम सभा दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के बगल स्थित अति प्राचीन मंदिर है यूं तो यहां प्रति मंगलवार को बड़ा मेला लगता है किंतु नवरात्रि पर्व पर यहां आस्था का जनसैलाब उमड़ता है श्रद्धालु भैरों बाबा में मानता मानते हैं पूरी होने पर लोग संकरा, झंडा चढ़ाते हैं ।यहां बकरा बलि दी जाती है ।संकरा बाबा धार्मिक स्थान पर कौशांबी ही नही अपितु समीप वर्ती जिलों प्रयागराज,प्रतापगढ़,फतेहपुर, बांदा सहित सुदूर क्षेत्र से श्रद्धालुओं का समूह ट्रैक्टर,बस,टैंपो,विक्रम, कार,बाइक साइकिल पैदल जाकर संकरा बाबा के दर्शन कर अपनी मुरादे मांगते हैं ।
किंवदंती के अनुसार बगल से गुजरी रेल लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी हो गई उसके स्टार्ट करने के लिए बड़े बड़े इंजीनियर आए किंतु मालगाड़ी स्टार्ट नहीं हो सकी मौके पर पहुंचे बुजुर्ग ने रेलवे कर्मियों को बताया बाबा का स्थान है यहां सकरा चढ़ा दें तभी मालगाड़ी स्टार्ट होगी इंजीनियरों और रेलवे कर्मियों ने संकरा बाबा में संकरा चढ़ाया तभी मालगाड़ी अपने गंतव्य को जा सकी तभी से लोगों के अनुसार प्रत्येक वर्ष रेल कर्मी यहां संकरा चढ़ाते हैं।भैरों बाबा अपने शक्ति से बगल से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार कम कर देते हैं ।
भैरों बाबा धार्मिक स्थान एक समय दुर्दशा का शिकार हो गया था जिसका संज्ञान लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मरम्मती और सौंदर्यीकरण करवा दिया वट वृक्ष के चारों ओर चारदीवारी और सुदूर क्षेत्र से आने वाले भक्तों श्रद्धालुओं के लिए रुकने के लिए बड़े कमरे बनवा दिए गए ।
*सन्त लाल मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश अझुवा जनपद कौशांबी 8115650600*
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण