कौशाम्बी15सितम्बर24*दर्शन कर घर लौट रहे चार पहिया वाहन बाइक को बचाने के चक्कर में पलटा आधा दर्जन घायल*
*रोड पर बिना काम के एनएचएआई के कर्मचारियों के द्वारा बीच रोड पर डाइवर्जन बॉक्स को 2 किलोमीटर दूर तक लगातार रखने से बढे हादसे*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के चौराहे पर एनएचएआई के कर्मचारियों की लगातार लापरवाही से आये दिन दुर्घटनाए हो रही है लेकिन उसके बाद ए एन एच आई के कर्मचारियों अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है जिससे दुर्घटनाएं नहीं रुक रही है रविवार की दोपहर शीतला धाम कड़ा का दर्शन कर वापस अपने घर भदोही लौट रहे चार पहिया वाहन सवार जैसे ही कोखराज थाना के पास पहुँचे राष्ट्रीय राजमार्ग में ए एन एच आई द्वारा रखे गए डाइवर्जन के चलते चार पहिया वाहन सवार अनियंत्रित हो गए और बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा कर वाहन सड़क किनारे पलट गया जिससे वाहन में सवार सभी दर्शनार्थी घायल हो गए मौके पर चीख पुकार मच गई हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गयी मौके पर पहुंची एंबुलेंस में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है
जानकारी के मुताबिक भदोही जनपद के पाली गोदाम निवासी नंदलाल अपने परिवार के साथ चार पहिया वाहन से रविवार को शीतला धाम कड़ा का दर्शन करने आए थे शीतला धाम कड़ा का दर्शन करने के बाद रविवार की दोपहर नंदलाल का परिवार चार पहिया वाहन से वापस भदोही लौट रहा था जैसे ही वाहन सवार कोखराज थाना के पास पहुंचे कि बीच सड़क पर एनएचएआई के डायवर्सन बॉक्स से वह अनियंत्रित हो गए और सामने आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में चार पहिया वाहन डिवाइडर से टकरा कर सड़क किनारे पलट गया जिससे वाहन में सवार सभी दर्शनार्थी घायल हो गए मौके पर चीख पुकार मच गयी हादसे में अभिषेक 9 वर्ष ,आदर्श,12 वर्ष,जागृति देवी 10 वर्ष,गूंज देवी,सुरेन्द्र, नन्द लाल पुत्र रामदुलारे निवासी पाली गोदाम भदोही जनपद घायल हो गए हैं मौके पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मौके पर कोखराज पुलिस पहुंच गयी है हादसे के बाद एक बार फिर एनएचएआई के कर्मचारियों अधिकारियों ठेकेदारों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है सड़क पर बेवजह अतिक्रमण करने के मामले में इन ठेकेदारों अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तारी कराए जाने की जरूरत है तभी दुर्घटनाओं पर रोक लगा सकता है
More Stories
छतरपुर21दिसम्बर24*छतरपुर पुलिस ने दुल्हा को चूना लगाकर लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 20 दिसंबर 24*दूकान / प्रतिष्ठान/होटल/रेस्टोरेन्ट / ढावा में धावादल टीम के द्वारा बाल श्रम विमुक्ति हेतु अभियान चलाया गया।
पंजाब21दिसम्बर24*भाजपा के सतीश सिवान 149 मतों से विजयी रही, कांग्रेस प्रत्याशी मोनू आर्य रहे दूसरे स्थान पर