कौशाम्बी15मई24*चोरी के मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली पुलिस ने अझुवा पुलिस चौकी क्षेत्र के भौतर मोड़ से चोरी के अभियुक्त को मोबाइल के समय गिरफ्तार किया गया है पकड़ा गया अभियुक्त फतेहपुर जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र का रहने वाला है
थाना सैनी पर पंजीकृत मु.अ.स. 183/2024 धारा 457,380 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त मोनू उर्फ़ मनोज कुमार पुत्र राजकुमार निवासी खखरेरु थाना खखरेरु जनपद फतेहपुर को दिनांक 15 मई को भौंतर मोड कस्बा अझुवा से उपनिरीक्षक अरुण कुमार मौर्या चौकी प्रभारी अझुवा मय हमराह कां0 शुभम कुमार, कां0 अभिषेकदत्त मिश्रा के मय मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गये मोबाइल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है अभियुक्त के कब्जे से चोरी के मोबाइल की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी करते हुये अभियुक्त मोनू उपरोक्त को रिमाण्ड हेतु न्यायालय प्रेषित किया है।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें