कौशाम्बी15दिसम्बर24*एसओ कोखराज ने पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे में बाजार के दिन अधिक भीड़ जमा हो जाती हैं जिस पर पुल के पास चेकिंग अभियान के तहत एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य ने हमराहियों के साथ चेकिंग की बिना हेलमेट पहनने वाले व शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों व कागजात न दिखाने पर बाइक सवार का चालान काटा और मौके से देशी शराब के ठेका पर शराब पीने वाले लोगों की भीड़ को हटवाया और सर्विस रोड पर भीड़ न लगने पाए नही तो जाँच कर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी है पैदल गस्त में पुलिस टीम ने लोगों को सुरक्षा ब्यवस्था का एहसास कराया पुलिस टीम को देख कर लोग इधर उधर भागने लगे तमाम दुकानदारो को हिदायत दिया कि यदि वेवजह भीड़ जमा किया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी यातायात अभियान के तहत कई बाइक सवार लोगों के ऊपर कार्यवाही की।मौके पर एसआई ,वेद पांडेय,अशोक द्विवेदी,सुमित ,वीरेंद्र द्विवेदी ,चन्द्र बली सरोज ,आदि पुलिस बल मौक़े पर मौजूद रहे
More Stories
डेहरी रोहतास18दिसम्बर24*दबंग लोगों में नही है प्रशासन का कोई खौफ
दिल्ली18दिसम्बर24*मुर्गे की तरह बिठाया, 25 लाख रिश्वत मांगी; दिल्ली में फर्जी पुलिसकर्मियों ने छात्रों के फ्लैट पर डाली रेड
दिल्ली18दिसम्बर24*नहीं गई चीन की चालबाजी, भूटान में डोकलाम के पास बसाए 22 गांव; भारत पर इसका कैसा असर