October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी15अक्टूबर24*बेहतर आपसी सामंजस्य निपुण लक्ष्य प्राप्ति में है सहायक--निधि शुक्ला डायट प्राचार्य*

कौशाम्बी15अक्टूबर24*बेहतर आपसी सामंजस्य निपुण लक्ष्य प्राप्ति में है सहायक–निधि शुक्ला डायट प्राचार्य*

कौशाम्बी15अक्टूबर24*बेहतर आपसी सामंजस्य निपुण लक्ष्य प्राप्ति में है सहायक–निधि शुक्ला डायट प्राचार्य*

*कौशाम्बी।* बेसिक शिक्षा विभाग में प्रत्येक माह तीसरे मंगलवार को न्याय पंचायत स्तर पर संकुल बैठक का आयोजन किया जाता है। चायल विकासखंड की न्याय पंचायत मोहम्मदपुर में अक्टूबर माह की मासिक संकुल बैठक प्राथमिक विद्यालय चिल्ला शहबाजी में संपन्न हुई।बैठक का आयोजन एजेंडा के अनुसार किया गया जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्य निधि शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं।उन्होंने बैठक में उपस्थित शिक्षकों को निपुण लक्ष्य एप पर प्रतिदिन प्रत्येक शिक्षक द्वारा पांच छात्रों का आकलन करने हेतु प्रेरित किया,जिससे छात्रों को प्रतिदिन अभ्यास होने के साथ साथ छात्रों की रूचि जाग्रत हो,एप पर झिझक आसानी से दूर हो।शिक्षक छात्रों के माता-पिता से संपर्क कर बच्चों की नियमित उपस्थिति हेतु प्रयास करें।शिक्षक बच्चो के साथ आत्मीय संबंध बनाएं जिससे छात्र उपस्थिति बढ़े।शिक्षक संकुलों ने शिक्षण योजना पर प्रस्तुतीकरण किया।5प्वाइंट टूल किट,रिमिडियल टीचिंग के बारे में शिक्षक संकुल पूनम सिंह ने विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर डायट प्रवक्ता डॉ.कौशलेंद्र मिश्र, डॉ देवेश सिंह ओमप्रकाश,एआरपी मनोज कुशवाहा,शिक्षक संकुल रामशिरोमणि, मौलश्री, क्षमा सचान,प्रतिभा सिंह, सुधा सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

Taza Khabar