कौशाम्बी14नवम्बर*यातायात प्रभारी रविंद्र त्रिपाठी माह नवंबर 2020 के तहत*
*कौशांबी।* पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में पुलिस अधीक्षक कौशांबी, अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी एवं क्षेत्राधिकारी यातायात की उपस्थिति एवं निर्देशन में एक यातायात कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी एवं उपनिरीक्षक गण को को ‘ई-चालान’ एप्लीकेशन के कुशल संचालन एवं ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से ड्रिंक एंड ड्राइव टेस्टिंग का प्रशिक्षण दिया गया तदुपरांत जनपद के समस्त थाना प्रभारी गण को एंड्राइड मोबाइल फोन, ई-प्रिंटर एवं ब्रीथ-एनालाइजर का वितरण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात माह नवंबर में सम्पादित की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए समस्त थानाध्यक्ष एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात को आवश्यक निर्देश भी दिए किए।
यातायात प्रवर्तन की कार्यवाही के क्रम में आज वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले, दोपहिया पर तीन सवारी तथा टैक्सी टेंपो एवं चार पहिया वाहनों पर ओवरलोडिंग सवारी करने वाले, बिना वैध डीएल प्राप्त किए वाहन चलाने वाले, नंबर प्लेट न लगाकर चलने वाले या त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट का प्रयोग करने वाले तथा फ्रंट नंबर प्लेट पर वाहन नंबर के स्थान पर विभिन्न प्रकार के टाइटल अंकित कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन पर 74 वाहनों के विरुद्ध ई चालान की कार्यवाही संपादित की गई तथा मौके पर 8 वाहनों से ₹4000 का समन शुल्क वसूल किया गया। प्रवर्तन की कार्यवाही के साथ ही वाहन चालकों को यातायात के नियमों से जागरूक किया गया तथा नियमों के उल्लंघन पर कठोर प्रावधानों एवं जुर्माने से अवगत कराते हुए दुर्घटना से बचने एवं सुरक्षित यात्रा करने हेतु प्रेरित किया गया
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की