October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी14दिसम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी14दिसम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[14/12, 11:37] +91 95549 78900: *प्रयागराज*

*बाहुबली मुख्‍तार अंसारी को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश*

*मुख्तार को प्रयागराज की स्‍पेशल ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा*

*दोपहर 1 बजे पेशी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं*

*मुख्‍तार अंसारी अभी बांदा जेल में बंद है*

*ईडी मनी लांड्रिग के मामले में मुख्‍तार अंसारी से पूछताछ करना चाहती है।*
[14/12, 18:12] +91 99191 96696: *दुर्दशा का शिकार हुआ हासिमपुर किनार गौसंरक्षण केंद्र*

*कौशाम्बी* चायल तहसील क्षेत्र के हासिमपुर किनार का गौ संरक्षण केंद्र दुर्दशा का शिकार हो गया है चारा पानी के अभाव में गोवंश की मौत हो रही है लेकिन जिम्मेदार औपचारिकता करने के बाद झूठी सूचना योगी सरकार को देकर कार्य योजना की सफलता का ढिंढोरा पीट रहे हैं वहीं गौ संरक्षण केंद्र के संचालन में लगे लोग पशुओं के चारे पानी में कटौती कर मालामाल हो रहे हैं यदि गौ संरक्षण केंद्र की धांधली के मामले में आला अधिकारियों ने जांच कराई तो भ्रष्टाचार में लिप्त कई चेहरे बेनकाब होंगे

तहसील चायल के नेवादा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत हासिमपुर किनार में बने गौशाला में भूख प्यास से गाय तड़प रही है चारा पानी के अभाव में इस गौशाला में बुधवार को फिर एक गाय की मौत हो गई है गौशाला के मैदान में एक गाय मृत पड़ी है गौशाला में गोवंश के देखरेख चारा पानी के नाम पर मिलने वाले लाखों के बजट पर ग्राम पंचायतों के जिम्मेदारों की बदनीयती लग गई है जिससे गोवंश चारा पानी के अभाव में तड़प रहे हैं खजाने से लाखों की रकम निकालकर जिम्मेदार हजम कर रहे है अव्यवस्था के बाद भी आला अधिकारियों ने अभी तक भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियों को दंडित नहीं किया है जिससे योगी सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं

[14/12, 19:37] +91 6392 177 313: उत्तर प्रदेश-

गोरखपुर के अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय निलंबित,नगर निकाय निदेशालय से संबद्ध किये गये,कार्यों में लापरवाही का आरोप,गोरखपुर नगर के अधिशासी अभियंता(सिविल) अतुल पाण्डेय भी सस्पेंड किये गये !!
[14/12, 19:37] +91 6392 177 313: *​​​चार साल की ग्रेजुएशन करने वाले सीधे कर सकेंगे Ph.D, नहीं रहेगी मास्टर्स करने की जरूरत*

ब्रिटिश काल के मैकाले की शिक्षा नीति को बदलते हुए नए भारत की शिक्षा नीति ने छात्र-छात्राओं के लिए नए और सरल रास्ते खोल दिये हैं. नई शिक्षा नीति 2020 लागू होने के साथ पीएचडी का सपना देखने वाले ग्रेजुएट्स को मास्टर्स कोर्स करने की चिंता नहीं करनी होगी. जो छात्र 4 वर्ष का ग्रेजुएशन कोर्स करेगा, वह डायरेक्ट पीएचडी कर सकेगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने बुधवार को कहा कि चार वर्षीय स्नातक डिग्री वाले छात्र अब सीधे पीएचडी कर सकेंगे।
[14/12, 19:37] +91 6392 177 313: *सब्सिडी 59000 करोड़, पेंशन 60000 करोड़, सैलरी 97000 करोड़, खर्चा गिनाकर रेल मंत्री बोले- सीनियर सिटीजन को अभी रियायत नहीं*

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार सदन में कहा कि रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायतें फिलहाल बहाल नहीं की जा सकतीं क्योंकि यात्री सेवाओं के लिए 59,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी पिछले साल दी गई थी. इसके अलावा सार्वजनिक ट्रांसपोर्टर के पेंशन और वेतन बिल भी बहुत ज्यादा हैं.
[14/12, 19:37] +91 6392 177 313: *दिल्ली एसिड अटैक के तीनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बहन के साथ खड़ी छात्रा पर फेंका था तेजाब*

द्वारका में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे छात्रा के ऊपर तेजाब फेंका गया था. आरोपी मौके से फरार हो गए थे. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इस मामले में पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थी. आखिरकार तीनो. को गिरफ्तर कर लिया गया है।
[14/12, 20:26] +91 95549 78900: *__वाराणसी : सुंदरपुर से दुर्गाकुंड तक बनेगी एलिवेटेड रोड, पांच विभागों की कमेटी तैयार करेगी मसौदा_*

*वाराणसी। शहर में भीड़ की वजह से राहगीरों को जाम से जूझना पड़ रहा है। इससे निजात दिलाने के लिए एलिवेटेड रोड बनाने पर विचार चल रहा है। इसी क्रम में सुंदरपुर सब्जी मंडी से दुर्गाकुंड तक एलिवेटेड रोड के निर्माण का प्रस्ताव है। इसके लिए मसौदा तैयार करने को पांच विभागों की कमेटी गठित की गई है।*

सुंदरपुर से दुर्गाकुंड तक सात किलोमीटर लंबी फोर लेन एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जाएगा। टीम प्रस्तावित सड़क के दायरे में आने वाली जमीन का मुआयना करने समेत अन्य बिंदुओं पर काम कर रही है। जल्द ही जमीन के सर्वे का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। दरअसल, शहर में जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। राहगीरों का समय और पेट्रोल-डीजल भी बर्बाद हो रहा है। ऐसे में यातायात पुलिस ने एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव बनाकर प्रशासन के समक्ष रखा था। कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने इसे अपनी सहमति प्रदान कर दी है।

कमिश्नर ने लोक निर्माण, सेतु निगम, नगर निगम, यातायात व राजस्व विभाग की कमेटी गठित कर सड़क के लिए जमीन के सर्वे का निर्देश दिया है। सात किलोमीटर लंबी सड़क सुंदरपुर से नरिया, साकेत नगर कालोनी होते हुए दुर्गाकुंड तक जाएगी। बाद में यह एलिवेटेड रोड अस्सी तक जाएगी। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन केके सिंह ने बताया कि सुंदरपुर सब्जी मंडी से दुर्गाकुंड तक एलिवेटेड रोड बनाने के लिए सर्वे किया जाना है। सभी विभागों को पत्र भेजा गया है। रास्ते में पड़ने वाली जमीन का मुआयना करने के साथ अगले सप्ताह सर्वे का काम शुरू होगा।

लंका पर जाम से मिलेगी मुक्ति
दरअसल, सामनेघाट व लंका के रास्ते बाहर से लोग भी शहर में प्रवेश करते हैं। इसके अलावा काशीवासियों की भीड़ रहती है। इसकी वजह से लंका पर जाम लगता है। इसमें अक्सर एंबुलेंस व स्कूली वाहन फंस जाते हैं। इससे काफी दिक्कत होती है। एलिवेटेड रोड बनने से लंका पर जाम से मुक्ति मिलेगी।
[14/12, 20:27] +91 95549 78900: *दो वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना सैनी पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र राम आसरे निवासी खतरीपुर थाना सैनी को गिरफ्तार कर विधि कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

इसी प्रकार थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त गोविंद कुमार पुत्र पुजारी लाल निवासी मलिकपुर महंगा थाना कोखराज को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

[14/12, 20:27] +91 95549 78900: *वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महेवाघाट पुलिस बल द्वारा वांछित अभियुक्त बाबू हलीम उर्फ कल्लू पुत्र मुसाहिब अली निवासी रक्सौली थाना पश्चिम शरीरा को भगतपुरा चौराहा से गिरफ्तार कर विधिक कार्य के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

[14/12, 20:27] +91 95549 78900: *निरोधात्मक कार्यवाही में 05 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना कोखराज से दो थाना कड़ाधाम से तीन कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

[14/12, 20:28] +91 95549 78900: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की नई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 185 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 02 वाहनों से 1000 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया

 

Taza Khabar