July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी14अप्रैल25*बाबा साहब की जयंती पर महामाया राजकीय महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन*

कौशाम्बी14अप्रैल25*बाबा साहब की जयंती पर महामाया राजकीय महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन*

कौशाम्बी14अप्रैल25*बाबा साहब की जयंती पर महामाया राजकीय महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन*

*कौशाम्बी।* महामाया राजकीय महाविद्यालय में 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वी जंयती के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी भारतीय संविधान के निर्माण की प्रक्रियाके विषय पर आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो0 शैलेन्द्र तिवारी, प्राचार्य महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी एवं मुख्य वक्ता डॉ0 अनिल कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर गणित महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर मालार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ0 अनिल कुमार ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार थे. उन्होंने संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष के तौर पर संविधान के मसौदे को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई उन्होंने संविधान में गरीबो,शोषितों वंचितों तथा महिला अधिकारों की वकालत किया । ”

इस अवसर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रोफेसर शैलेंद्र तिवारी प्राचार्य महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी ने कहा कि भीमराव अंबेडकर के लिए स्वतंत्रता, समानता, बंधुता, और न्याय के दर्शन बहुत महत्वपूर्ण थे. ये दर्शन उनके मानववादी विचारों का हिस्सा थे. उन्होंने इनके आधार पर ही समाज में फैली असमानताओं से लड़ने और समाज को बेहतर बनाने की कोशिश की कार्यक्रम का संयोजन और कुशल संचालन डॉ0 अजय कुमार एसोसिएट प्रोफेसर हिंदी द्वारा किया गया । धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 रीता दयाल द्वारा किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर अनिल कुमार सोनकर, डॉ0 नीलम बाजपेई , डॉ0 भावना केसरवानी, डॉ आनंद कुमार, डॉ0 रमेश चंद्र डॉ0 संतोष कुमार एवं डॉ0 शैलेश मालवीय तथा छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.