कौशाम्बी14अप्रैल25*अलवारा में धूमधाम से मनाई गई डां भीमराव अम्बेडकर की जयंती*
*महेवाघाट कौशांबी* ।सरसवां ब्लाक क्षेत्र के अलवारा में डां भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत कामताप्रसाद सरोज ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण व दीपजला कर की
इस अवसर पर अपने व्याख्यान में डॉ.अंबेडकर के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा, बाबा साहब का योगदान केवल एक विशेष जाति या धर्म के लिए नहीं है। उनके द्वारा बनाए गए संविधान ने सभी धर्मों, जातियों और समाजों के लोगों को समानता, स्वतंत्रता और समरसता का अधिकार दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये कामताप्राद सरोज ने भी महत्वपूर्ण विचार साझा किए। उन्होंने कहा, बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी, जब हम अपने समाज से छुआछूत और आर्थिक असमानता को समाप्त करेंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान दयाशंकर सोहनलाल गौतम संतोष कुमार गौतम गोरेलाल बरमदीन, रामपाल बृजेश कुमार शिवभवन आदि तमाम ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा