कौशाम्बी13मार्च25*सत्यम के दम पर मेरठ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन बनी चैंपियन*
*ऑल इंडिया रिजवी कप क्रिकेट प्रतियोगिता*
*कौशाम्बी* डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन मेरठ ने रिजवी कप के लिए आयोजित 15वीं आबिश एवं शाकिब रिजवी स्मारक ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ को छह विकेट से हराकर प्रतियोगिता को अपने नाम कर ली हैं। विजेता टीम के सत्यम सांगू के बहुमुखी प्रदर्शन ( 30 रन, 35 गेंद, चार चौके एवं सात ओवर में 37 रन देकर दो विकेट ) हासिल कर अपनी टीम को चैंपियन बनाया गुरुवार को करारी स्थित रिजवी कॉलेज मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने 35.3 ओवर में 204 रन बनाए, जिसमें कृतज्ञ सिंह के 56, प्रियांशु पाण्डेय 37 और अभय द्विवेदी ने 36 रनों का योगदान दिया, मेरठ के प्रशांत चौधरी व कार्तिक सिंह को तीन – तीन सत्यम सांगू को दो और विकास सिंह व ऋतुराज शर्मा को एक – एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन मेरठ ने 33.4 ओवर में चार विकेट पर 208 रन बना लिए, जिसमें दिव्यांश राजपूत 49 नाबाद, हर्ष त्यागी 38, समीर चौधरी व चैतन्य 32 – 32 और सत्यम सांगू 30 रनों का योगदान दिया, लखनऊ के गेंदबाज कुलदीप चौहान, कृतज्ञ सिंह और आदित्य सिंह को एक – एक सफलता मिली।
मैच के बाद प्रतियोगिता के उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर व संयुक्त सचिव प्रिंस रियासत अली ने विजेता टीम को ट्रॉफी व दो लाख और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व एक लाख 50 हजार का नगद पुरस्कार दिया। सत्यम सांगू को मैन ऑफ द फाइनल, ऋतुराज शर्मा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, विकास सिंह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मयंक शांडिल्य को दिया गया। इससे पूर्व रिजवी कॉलेज के मैनेजर राशिद रिवजी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि यूपीसीए के डायरेक्टर व संयुक्त सचिव प्रिंस रियासत अली, मो. अजीज खान अध्यक्ष डॉ गौरहरि सिंघानिया,यूपीसीए की मीडिया कमेटी के अध्यक्ष अहमद अली खान तालिब, मो आदिल, सैयद मंसूर अली, शोएब कमाल,अरुण केशरवानी वीरेंद्र कुमार, प्रशांत चौधरी को स्मृतिचिह्न व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। आयोजन सचिव शैलेन्द्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अनवर सिद्दीकी ने समापन समरोह का संचालन किया। मैच में मैच में आसिफ रजा व विभोर दुबे ने अंपायरिंग और अनूप कुमार शर्मा व प्रितेश सोनकर ने स्कोरिंग की।
More Stories
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व रमजान माह के दौरान पुलिस उपायुक्त ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा।
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत आज पुलिस प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया
जोधपुर14मार्च25*शेर -ए-राजस्थान स्व श्री जयनारायण व्यास की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया।